india covid update: देश में आज कोरोना वायरस के 2 हजार से अधिक मामले आए सामने

By  Vinod Kumar May 20th 2022 11:24 AM -- Updated: May 20th 2022 04:49 PM

आज फिर भारत में कोरोना के 2 हजार से अधिक मामले दर्ज किए गए हैं। बीते 24 घंटों के अंदर देश में 2259 केस दर्ज किए गए हैं। अस हफ्ते के मध्य में कोरोना के वायरस के केस 1500 के आस पास पहुंच गए थे, लेकिन पिछले दो दिनों से ये फिर 2 हजार से ऊपर पहुंच रहे हैं।

 

स्वास्थ्य मंत्रालय के जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में एक्टिव मरीजों की संख्या 15044 है। एक्टिव केस की संख्या दोबारा 15 हज़ार के पार पहुंच गई है। वहीं, 24 घंटे में 2614 लोग कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए हैं। भारत में अब 4,25,92,455 लोग संक्रमण से ठीक हुए हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि एक्टिव मामले (Covid 19 Active Case) कुल संक्रमण का 0.03 फीसदी हैं, जबकि देश की कोरोना वायरस की रिकवरी रेट 98.75 फीसदी है। डेली पॉजिटिविटी रेट 0.50 फीसदी और वीकली पॉजिटिविटी रेट 0.53 फीसदी हो गई।

वहीं, कोरोना से 5,24,323 लोगों की कोरोना के चलते मौत हो चुकी है। वहीं पिछले 24 घंटे में 15 लाख 12 हजार 766 लोगों को वैक्सीन दी गई है। इसके साथ ही देश में वैक्सीन 1,91,96,32,518 डोज लोगों को दी जा चुकी हैं, जबकि 4,51,179 लोगों के सैंपल लिए गए।

देश के इन पांच राज्यों में कोरोना के सबसे ज्यादा केस

देश के 5 राज्यों में कोरोना के सबसे ज्यादा मरीज मिले हैं। इसमें राजधानी दिल्ली, केरल, महाराष्ट्र, हरियाणा और यूपी हैं। बता दें कि राजधानी दिल्ली में कोरोना के 520 मरीज मिले हैं, जबकि केरल में 501, महाराष्ट्र में 316 केस, हरियाणा में 267 और यूपी में 129 मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।

Related Post