फतेहाबाद में 28 लाख का स्टांप घोटाला, डीसी की जांच में हुआ उजागर

By  Arvind Kumar October 9th 2020 11:11 AM

फतेहाबाद। (साहिल रुखाया) फतेहाबाद मे दीप होटल की रजिस्ट्री में 28 लाख रुपए के स्टांप चोरी का मामला सामने आया है। इसके बाद फतेहाबाद के डीसी ने हरकत में आते हुए तुरंत रजिस्ट्री क्लर्क को चार्जशीट कर उसका तबादला टोहाना कर दिया गया। वहीं नायब तहसीलदार के विरुद्ध भी सरकार से कार्रवाई की मांग की गई है।

28 lakh stamp scam in Fatehabad Haryana Latest News

मामले की जानकारी देते हुए फतेहाबाद के डीसी ने बताया कि दीप होटल की रजिस्ट्री में काफी अनियमितताएं पाई गई थी। प्रथम दृष्टया अनियमितताओं के सामने आते ही उनके द्वारा कार्रवाई की गई है।

यह भी पढ़ें: PTI शिक्षकों के चेहरों पर दिखा सुकून, मुख्यमंत्री के आश्वासन से बंधी उम्मीद

28 lakh stamp scam in Fatehabad Haryana Latest News

रजिस्ट्री क्लर्क विजय कुमार को चार्जशीट कर उसका तबादला टोहाना कर दिया गया है। वहीं नायब तहसीलदार पर कार्रवाई को लेकर सरकार को लिखा गया है।

यह भी पढ़ें: बरोदा उपचुनाव: चुनाव आयोग ने स्टार प्रचारकों के संबंध में जारी किए ये निर्देश

28 lakh stamp scam in Fatehabad Haryana Latest News

गौरतलब है कि फतेहाबाद तहसील कार्यालय में इससे पहले भी रजिस्ट्री घोटाले को लेकर कई बार कमिश्नर स्तर के अधिकारियों द्वारा जांच की गई थी। फतेहाबाद के डीसी की जांच में 28 लाख रुपए की स्टांप चोरी मिली है। जिसके अंदर एक निजी होटल को फायदा पहुंचाया गया है। अब देखना होगा कि सरकार इस पर क्या रुख अपनाती है।

Related Post