पिछले 24 घंटों में COVID19 के 4,213 मामले आए सामने, अभी तक 2,206 मौतें

By  Arvind Kumar May 11th 2020 09:49 AM -- Updated: May 11th 2020 09:51 AM

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। अब कुल 67,152 मामले सामने आए हैं, इसमें 44,029 सक्रिय मामले, 20917 ठीक / डिस्चार्ज/ माइग्रेट मामले हैं और 2,206 मौतें शामिल हैं। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने सोमवार को बताया कि पिछले 24 घंटों में COVID19 के 4,213 मामले सामने आए हैं।

कोरोना को लेकर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि दुनिया को COVID-19 से मुक्त बनाने के प्रयास में तकनीक बहुत मददगार रही है। "मैं कोरोना वायरस को हराने के लिए नए तरीकों पर रिसर्च और इनोवेशन में आगे रहने वालों को सलाम करता हूं। इस ग्रह को और भी स्वस्थ और बेहतर बनाने के लिए हम तकनीक का इस्तेमाल करते रहेंगे।"

---PTC NEWS---

Related Post