पीएफआई से जुड़े अब्दुल माजिद को गोमतीनगर से किया गया गिरफ्तार, ISIS का साहित्य बरामद

By  Vinod Kumar September 26th 2022 11:42 AM

लखनऊ/ज्ञानेंद्र शुंक्ला: देशभर में पीएफआई के खिलाफ सुरक्षा एजेंसियों की ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है। यूपी में एसटीएफ ने गोमतीनगर के विभूतिखंड बस अड्डे से पीएफआई से जुड़े काकोरी निवासी अब्दुल माजिद नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स के साथ साथ PFI और ISIS से जुड़ा आपत्तिजनक साहित्य बरामद किया गया है।

बताया जा रहा है कि पीएफआई पर कार्रवाई के बाद से अब्दुल माजिद शहर छोड़कर भागने की फिराक में था। अब्दुल माजिद की गिरफ्तारी यूएपीए के तहत हुई है। अब्दुल मुस्लिम युवाओं को भड़का रहा था और पीएफआई का नेटवर्क बढ़ा रहा था।

Bathinda: Police arrest Talwandi Sabo Truck Union's head for collecting 'gunda tax'

अब्दुल माजिद लखनऊ के इंदिरा नगर से गिरफ्तार पीएफआई नेता मो. वसीम खासमखास है। वह गुरुवार रात NIA की छापेमारी की भनक लगते ही घर से फरार हो गया था। एसटीएफ लगातार उसकी तलाश में जुटी थी। उसको डेढ़ साल पहले एटीएस ने भी पकड़ा था। आजकल वो जमानत पर चल रहा था।

सुरक्षा एजेंसियों ने छानबीन में पाया है कि पीएफआई से जुड़े सदस्य दिल्ली तक ट्रेनिंग देने और लेने जाते थे। सुरक्षा एजेंसियों ने यूपी में पीएफआई और आतंकी संगठनों से जुड़े युवाओं की सर्चिंग तेज कर दी है। पिछले दिनों गिरफ्तार कट्टरपंथी लोगों का रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है।

Related Post