DIG ने रात को किया औचक निरीक्षण, तीन पुलिस कर्मियों को किया लाइन हाजिर

By  Arvind Kumar April 14th 2021 09:55 AM

जींद। (अमरजीत खटकड़) डीआईजी ओमप्रकाश नरवाल ने रविवार रात को जिले में औचक निरीक्षण किया। उन्होंने रात्रि ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों की स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान चैकिंग अधिकारी इंस्पेक्टर हरिओम ड्यूटी से नदारद मिले। इस पर डीआईजी ने तुरंत ही इंस्पेक्टर हरिओम को लाइन हाजिर करने के आदेश दिए।

DIG surprise inspection at night DIG ने रात को किया औचक निरीक्षण, तीन पुलिस कर्मियों को किया लाइन हाजिर

जब डीआईजी सफीदों एरिया में पहुंचे तो पीसीआर पर तैनात रामअवतार, राजपाल सिंह ड्यूटी पर तैनात नहीं मिले। गैर हाजिर मिलने पर दोनों को भी लाइन हाजिर कर दिया और विभागीय जांच के आदेश दिए।

यह भी पढ़ें- कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच चंडीगढ़ में वॉर रूम की मीटिंग, लिए गए ये फैसले

यह भी पढ़ें- झारखंड में ढाबा चलाकर मुरथल के परांठे बेच रहा था बदमाश, हरियाणा पुलिस ने किया गिरफ्तार

Best Police Station in Haryanaडीआईजी ओपी नरवाल ने बताया कि पुलिस कर्मी अपनी ड्यूटी को निष्ठा से करें। अगर कोई कर्मचारी अपनी ड्यूटी पर सही नहीं मिला तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उनका यह निरीक्षण भविष्य में भी जारी रहेगा

DIG surprise inspection at night DIG ने रात को किया औचक निरीक्षण, तीन पुलिस कर्मियों को किया लाइन हाजिर

डीएसपी पुष्पा खत्री ने बताया कि भविष्य में भी लगातार चैकिंग की जाएगी व ड्यूटी में लापरवाही करने वाले पुलिस कर्मचारियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

Related Post