अकाली विधायक ने पंजाब विधानसभा के बाहर लगाया फोन का स्टॉल

By  Arvind Kumar February 14th 2019 05:42 PM

चंडीगढ़। पंजाब विधानसभा बजट सत्र के तीसरे दिन कुछ अलग ही नजारा देखने को मिला। सत्र के तीसरे दिन अकाली दल के विधायक बिक्रम मजीठिया ने प्रदर्शन स्वरूप सदन के बाहर स्मार्टफोन का स्टॉल लगाया। इन सभी डमी स्मार्टफोन पर कैप्टन दे स्मार्टफोन लिखा गया था। मजीठिया ने इस दौरान कई कांग्रेस विधायकों को भी डमी स्मार्टफोन बांटे और कैप्टन को उनका वादा याद करवाया।

दरअसल मजीठिया ने यह स्टॉल मुख्यमंत्री अमरेंद्र सिंह को आइना दिखाने के लिए लगाया था। मजीठिया का कहना है कि सरकार बनने से पहले कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने प्रदेश के युवाओं को स्मार्टफोन देने का वादा किया था लेकिन उसे आज तक पूरा नहीं किया गया।

bikram majithia दरअसल मजीठिया ने यह स्टॉल मुख्यमंत्री अमरेंद्र सिंह को आइना दिखाने के लिए लगाया था।

वहीं सत्र के तीसरे दिन विधानसभा की कार्यवाही के दौरान फिर से एसजीपीसी चुनाव का मुद्दा उठा। मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने एसजीपीसी का चुनाव कराने के मुद्दे पर केंद्र सरकार से बात करने के लिए खुद को प्रतिनिधि बनाने का प्रस्ताव लाया। इस पर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के विधायकों में सहमति बन गई। जिसके बाद प्रस्‍ताव पारित हो गया।

यह भी पढ़ें : सिरसा में 17 को होगी अकाली दल की रैली, सुखबीर सिंह बादल करेंगे शिरकत

Related Post