चर्चित IAS अधिकारी अशोक खेमका का 27 साल के करियर में 52वां ट्रांसफर

By  Arvind Kumar March 4th 2019 03:39 PM -- Updated: March 4th 2019 03:41 PM

चंडीगढ़। चर्चित आईएएस (IAS) अधिकारी अशोक खेमका (Ashok Khemka) एक बार फिर ट्रांसफर होने के बाद सुर्खियों में है। हरियाणा सरकार ने आईएएस अधिकारी अशोक खेमका का तबादला कर दिया है। खेमका को विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग में प्रधान सचिव के पद पर ट्रांसफर किया गया है। खेमका सहित सरकार ने कुल 9 अधिकारियों का तबादला किया है।

IAS Ashok Khemka अशोक खेमका रॉबर्ट वाड्रा और डीएलएफ की जमीन डील को रद्द करने के बाद चर्चा में आए थे।

इससे पहले खेमका खेल एवं युवा मामले विभाग में तैनात थे। 27 साल के करियर में यह उनका 52वां ट्रांसफर है। अशोक खेमका रॉबर्ट वाड्रा और डीएलएफ की जमीन डील को रद्द करने के बाद चर्चा में आए थे। कई बार उनका तबादला ऐसी जगहों पर किया जा चुका है जहां जूनियर अफसर भेजे जाते हैं।

यह भी पढ़ें: पांच साल कुछ नहीं किया, अब दिखावे के लिए भाजपा सरकार लगा रही पत्थर : दीपेंद्र हुड्डा

Related Post