भारत बायोटेक ने बढ़ाई उत्पादन क्षमता, सालाना 70 करोड़ खुराक का होगा उत्पादन

By  Arvind Kumar April 21st 2021 09:23 AM -- Updated: April 21st 2021 09:24 AM

नई दिल्ली। देश में कोरोना के मामले बढ़ने के साथ ही वैक्सीन की मांग भी बढ़ गई है। 1 मई से सरकार सभी व्यस्कों को टीका लगाने का ऐलान कर चुकी है। ऐसे में वैक्सीन की कमी ना हो इसलिए भारत बायोटेक अगले महीने तीन करोड़ खुराक का उत्पादन करेगी।

Bharat Biotech भारत बायोटेक ने बढ़ाई उत्पादन क्षमता, सालाना 70 करोड़ खुराक का होगा उत्पादन

कंपनी के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक कृष्णा एल्ला ने जानकारी देते हुए बताया कि मार्च में कंपनी ने कोवैक्सिन की 1.5 करोड़ खुराक का उत्पादन किया था। उन्होंने कहा कि कोवैक्सिन की सालाना उत्पादन क्षमता को बढ़ाकर 70 करोड़ खुराक कर लिया गया है।

Bharat Biotech भारत बायोटेक ने बढ़ाई उत्पादन क्षमता, सालाना 70 करोड़ खुराक का होगा उत्पादन

यह भी पढ़ें- हरियाणा में खांसी-बुखार के इलाज से पहले करवाना होगा कोरोना टेस्ट

यह भी पढ़ें- अब एक क्लिक पर मिलेगी अस्पतालों में उपलब्ध बेड की जानकारी

Bharat Biotech भारत बायोटेक ने बढ़ाई उत्पादन क्षमता, सालाना 70 करोड़ खुराक का होगा उत्पादन

इस बीच सरकार वैक्सीन की आपूर्ति बढ़ाने के लिए वैक्सीन निर्माता कंपनियों को अग्रिम भुगतान किया है। सरकार ने सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया और भारत बायोटेक को 4,500 करोड़ रुपये का अग्रिम भुगतान करने का फैसला लिया है।

बता दें कि पिछले महीने कंपनी ने डेढ़ करोड़ खुराक का उत्पादन किया था। वहीं इस महीने दो करोड़ और अगले महीने तीन करोड़ खुराक उत्पादन का लक्ष्य रखा है।

Related Post