Thu, Jul 17, 2025
Whatsapp

Haryana School Bus Accident: नारनौल में स्कूल बस हादसे में 7 बच्चों की मौत, PM मोदी, राहुल गांधी समेत कई नेताओं ने जताया दुख

नारनौल कनीना के समीप गांव उन्हानी के पास बच्चों से भरी स्कूल बस पलट गई। इस हादसे में 7 बच्चों की मौत हो गई है। उधर, बच्चों की मौत पर राहुल गांधी समेत कई नेताओं ने दुख जताया है।

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Deepak Kumar -- April 11th 2024 02:17 PM -- Updated: April 11th 2024 03:18 PM
Haryana School Bus Accident: नारनौल में स्कूल बस हादसे में 7 बच्चों की मौत, PM मोदी, राहुल गांधी समेत कई नेताओं ने जताया दुख

Haryana School Bus Accident: नारनौल में स्कूल बस हादसे में 7 बच्चों की मौत, PM मोदी, राहुल गांधी समेत कई नेताओं ने जताया दुख

ब्यूरोः आज ईद के दिन नारनौल कनीना में भीषण हादसा हुआ। दरअसल कनीना के समीप गांव उन्हानी के पास बच्चों से भरी स्कूल बस पलट गई। इस हादसे में 7 बच्चों की मौत हो गई है और दर्जनों के घायल होने की सूचना मिली है। इस हादसे पर राहुल गांधी समेत कई नेताओं ने दुख जताया है।

पीएम नरेंद्र मोदी ने एक्स पर पोस्ट करके लिखा कि हरियाणा के महेंद्रगढ़ में हुआ बस हादसा अत्यंत पीड़ादायक है। मेरी शोक-संवेदनाएं उन सभी परिवारों के साथ हैं, जिन्होंने इस दुर्घटना में अपने बच्चों को खोया है। इसके साथ ही मैं सभी घायल बच्चों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। राज्य सरकार की देखरेख में स्थानीय प्रशासन पीड़ितों और उनके परिजनों की हरसंभव सहायता में जुटा है।

स्कूल बस हादसे पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि हरियाणा के महेंद्रगढ़ ज़िले में हुई बस दुर्घटना में मासूमों की मृत्यु का समाचार बेहद दुखद है। मैं सभी शोक संतप्त परिजनों को अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं। साथ ही सभी घायलों के जल्द ही ठीक होने की आशा करता हूं ।

भूपिंदर सिंह हुड्डा ने लिखा कि नारनौल के उनहानी के पास स्कूल बस के दुर्भाग्यपूर्ण हादसे में कई बच्चों की दु:खद मृत्यु और कई बच्चों के घायल होने की खबर पीड़ादायक है। इस हादसे में अपने बच्चों को खोने वाले परिजनों के प्रति मैं गहरी संवेदनाएं प्रकट करता हूँ। ईश्वर से प्रार्थना है कि बस दुर्घटना में घायल बच्चे जल्द से जल्द स्वस्थ हों।

दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने लिखा कि नारनौल के उनहानी गांव के पास हुई स्कूल बस दुर्घटना में कई बच्चों की दुःखद मृत्यु और कई बच्चों के घायल होने का समाचार सुनकर मन विचलित है। ईश्वर से प्रार्थना है कि इस हादसे में घायल बच्चों को जल्द स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें। राज्य सरकार व स्थानीय प्रशासन से अनुरोध है कि पीड़ित परिवारों एवं सभी घायलों को मुफ्त उपचार सहित हर संभव मदद मुहैया कराएं। इस दुर्घटना को देखते हुए आज के अपने चुनाव प्रचार कार्यक्रम को मैं स्थगित कर रहा हूँ। भावभीनी श्रद्धांजलि 

- PTC NEWS

Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK
PTC NETWORK