किराया बढ़ोतरी पर घिरी सरकार तो मंत्री बचाव की मुद्रा में आए, गोलमोल दिया जवाब

By  Arvind Kumar July 11th 2020 05:48 PM

शिमला। कैबिनेट की बैठक के पश्चात बस किराया बढ़ोतरी की खबर छपने पर सरकार के ऊपर चौतरफा हमले शुरू हो गए हैं। विपक्ष सहित सीपीआईएम पूरी तरह किया बढ़ाने के विरोध में उतर आए हैं। कोरोना काल में पहले ही समस्याओं से जूझ रही जनता पर इस तरह का बोझ डालने को लेकर किरकिरी के बाद सरकार बचाव की मुद्रा में नज़र आई।

पहले शिक्षा मंत्री और अब परिवहन मंत्री ने किराया बढ़ोतरी को लेकर गोलमोल जबाब देकर सरकार का बचाव किया है। परिवहन मंत्री गोविन्द ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में बस किराया बढ़ाने को लेकर अभी अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है।

Bus Fare Increase Himachal | Opposition Protest Against Fare Increase

गोविन्द ठाकुर ने कहा कि किराया बढ़ाने सहित कई मामलों पर अनौपचारिक चर्चा हुई है लेकिन किराया बढ़ाने को लेकर अंतिम निर्णय नहीं लिया है।

Bus Fare Increase Himachal | Opposition Protest Against Fare Increase

उधर कांग्रेस पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप राठौर ने कहा कि सरकार इस तरह के शिगूफा छोड़कर क्या सिद्ध करना चाहती है। किराया बढ़ाने जैसे निर्णयों के खिलाफ विपक्ष सड़कों पर उतरेगा व जन विरोधी फैसलों का पुरज़ोर विरोध करेगा।

---PTC News---

Related Post