हरियाणा में बढ़ रहे कैंसर के रोगी, HIV रोगियों की संख्या में भी बढ़ोतरी

By  Arvind Kumar August 3rd 2019 02:41 PM

चंडीगढ़। भारत में कैंसर मरीजों की संख्या पिछले कुछ वर्षों में काफी बढ़ी है। खासतौर पर हरियाणा की अगर बात करें तो हालात काफी चिंताजनक है। पूरा प्रदेश इस समय कैंसर की चपेट में है। पिछले तीन सालों में हरियाणा में कैंसर रोगियों की संख्या में 453 की बढ़ोत्तरी हुई है। सबसे खराब हालात रोहतक में है। जहां इस समय 4008 रोगी कैंसर की चपेट में है। हालांकि पिछले कुछ सालों के मुकाबले यहां कैंसर के मरीज़ों में कमी आई है।

HIV 1 हरियाणा में बढ़ रहे कैंसर के रोगी, HIV रोगियों की संख्या में भी बढ़ोतरी

वहीं HIV रोगियों का आंकड़ा भी 27624 तक पहुंच चुका है। जींद में सबसे अधिक 3624 रोगी मिले हैं। हालांकि ये सरकारी आंकड़ा है। दरअसल HIV और कैंसर से जुड़े ये आंकड़े कल विधानसभा सत्र के दौरान पटल पर रखे गए। जिसके मुताबिक साल 2016 में जहां कैंसर की वजह से मृत्यु दर 3.48 थी तो वहीं 2017 में ये दर 5.01 हो गई। जबकि एड्स की मृत्यु दर 2016 में 0.08 और 2017 में 0.16 रही।

प्रदेश में कैंसर रोगियों की संख्या पर एक नज़र

अम्बाला231
फरीदाबाद104
फतेहाबाद99
गुरुग्राम6
हिसार127
झज्जर05
जींद118
कैथल231
करनाल38
कुरुक्षेत्र130

महेन्द्रगढ़88
मेवात301
पलवल79
पंचकूला179
पानीपत93
रेवाड़ी51
रोहतक4008
सिरसा56
सोनीपत232
यमुनानगर301

 

  • साल 2016 : कुल 6024 लोग कैंसर की चपेट में आए
  • 2018 : कुल 6477 लोग कैंसर की ज़द में आए
  • रोहतक में तीन साल पहले 3845 लोग कैंसर की चपेट में थे
  • 2018 में आंकड़ा 4008 हो गया
  • अम्बाला में 115 से बढ़कर रोगियों की संख्या 231 हुई

यह भी पढ़ें : स्कूल बस के नीचे आने से अढ़ाई वर्षीय बच्चे की दर्दनाक मौत

उत्तर से लेकर दक्षिण और पूर्व से पश्चिम हरियाणा के ज़िलों में ये बीमारी तेज़ी से फैल रही है। ऐसे में बढ़ते नशे को लेकर सरकार से सख्त कार्रवाई की मांग की गई है। क्योंकि नशा ऐसे रोगों की बढ़ोत्तरी के लिए कहीं न कहीं ज़िम्मेदार है।

—PTC NEWS—

पंजाब-हरियाणा व देश दुनिया की खबरें देखने के लिए सब्सक्राइब करें हमारा यू ट्यूब चैनल

Related Post