CBSE ने जारी किया 12वीं का परीक्षा परिणाम, 92.71 छात्र हुए पास...ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट

By  Vinod Kumar July 22nd 2022 11:17 AM

सीबीएसई बोर्ड ने 12वीं के परीक्षा परिणाम जारी कर दिए हैं। इस बार भी नतीजों में छात्राओं ने बाजी मारी है। परीक्षा में 94.54% छात्राएं और 91.25% छात्र पास हुए हैं। इस साल कुल पास प्रतिशत 92.71 फीसदी रहा है।

जवाहर नवोदय विद्यालय का रिजल्ट 98.93% रहा है, वहीं केंद्रीय विद्यालय का रिजल्ट 97.04% रहा है। बोर्ड परीक्षा के नतीजे (CBSE Board Result 2022) सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in या cbseresults.nic.in पर जारी किए गए हैं। सीबीएसई बोर्ड की कक्षा 12वीं बोर्ड रिजल्ट (CBSE Result 2022) को देखने के लिए छात्रों को अपने रोल नंबर, डेट ऑफ बर्थ और स्कूल नंबर का इस्तेमाल करना होगा।

CBSE Result

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने इस साल 26 अप्रैल से 15 जून 2022 के बीच कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं आयोजित की गई थी। सीबीएसई की 12वीं क्लास की टर्म-2 परीक्षा में 14 लाख से ज्यादा छात्र-छात्राएं शामिल हुई थी।

सीबीएसई ने कक्षा 12वीं रिजल्ट को तैयार करते समय टर्म 2 को 70 प्रतिशत वेटेज दिया है, जबकि 12वीं की टर्म 1 को 30 प्रतिशत वेटेज दिया है, इस साल सीबीएसई ने दो टर्म में परीक्षा का आयोजन किया था।

33,000 से अधिक छात्रों ने 95% से अधिक अंक प्राप्त किए, जबकि 1.34 लाख ने 90% से अधिक अंक प्राप्त किए हैं। सीबीएसई दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवारों को पास होने के लिए हर विषय में कुल अंकों के 33 फीसदी अंक प्राप्त करने होंगे। आसान शब्दों में बताएं तो थ्योरी परीक्षा, प्रायोगिक परीक्षा और आंतरिक परीक्षा तीनों मिलाकर छात्रों को कम से कम 33 फीसदी अंक प्राप्त करने होंगे।

 

Related Post