कोरोना वायरस: चंडीगढ़ में 25 इलाकों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया

By  Arvind Kumar March 30th 2021 10:43 AM -- Updated: March 30th 2021 10:46 AM

चंडीगढ़। कोरोनोवायरस मामलों में बढ़ोतरी के बीच, चंडीगढ़ प्रशासन ने शहर में 25 और कंटेनमेंट जोन की घोषणा की है। नए कंटेनमेंट जोन में सेक्टर 15, 22, 28, 30A, 32D, 35D, 38A, 40C, 41B, 42B, 42C, 43B, 44B, 45C, 46A, 49A, सेक्टर 63 का हिस्सा (ब्लॉक 8 और 16) और गांव खुदा अली शेर का हिस्सा शामिल हैं।

Amid a spike in coronavirus cases,Chandigarh Administration announced 25 more containment zones in the city to fight the COVID-19 pandemic.इस बीच, प्रशासन द्वारा इन क्षेत्रों में लगातार सैनिटाइजेशन का कार्य किया जा रहा है। वहीं लोगों से कहा गया है कि वे कोविड19 प्रोटोकॉल का पालन करें। मास्क पहनें और हाथ की स्वच्छता का ध्यान रखें।

यह भी पढ़ें- चंबा में आग लगने से 4 लोगों की दम घुटने से मौत, 9 पशु भी जिंदा जले

यह भी पढ़ें- पैरालंपिक में स्वर्ण लेकर लौटी शर्मिला का रेवाड़ी पहुंचने पर हुआ भव्य स्वागत

Amid a spike in coronavirus cases,Chandigarh Administration announced 25 more containment zones in the city to fight the COVID-19 pandemic.बता दें कि चंडीगढ़ में कोरोनवायरस के 274 नए मामले सामने आए हैं। जिससे कोरोना के मामलों की कुल संख्या 26,468 हो गई है। ऐसे में प्रशासन ने एहतियात बरतना शुरू कर दिया है।

कोरोना वायरस: चंडीगढ़ में 25 इलाकों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया

वहीं सोमवार शाम तक पिछले 24 घंटों में पंजाब में कोरोना वायरस के 2,914 नए मामले सामने आए हैं। पंजाब में कोरोनोवायरस के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 2,34,602 हो गई है।

Related Post