कोरोना वायरस: बसों में सफर सुरक्षित बनाने के लिए रोडवेज ने किया ये काम

By  Arvind Kumar March 16th 2020 10:45 AM

करनाल। (डिंपल चौधरी) कोरोना वायरस को लेकर पूरी दुनिया में इस समय डर बना हुआ है। भारत में भी कई मरीज कोरोना वायरस के आने के कारण लोगों में दहशत बनी हुई है। कोरोना को लेकर प्रदेश सरकार भी अलर्ट पर है। प्रदेश सरकार ने सभी रैलियां, कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं। वहीं परिवहन विभाग को भी कड़े आदेश मिले हैं कि बसों की भी अच्छे तरीके से साफ रखा जाए।

Cleaning efforts on Haryana Roadways buses amid coronavirus outbreak कोरोना वायरस: बसों में सफर सुरक्षित बनाने के लिए रोडवेज ने किया ये काम

इसी कड़े आदेश का पालन करते हुए करनाल रोडवेज के कर्मचारी करनाल रोडवेज के सर्विस स्टेशन में आ रही बसों को पहले साफ करते हैं, उसके बाद बसों की वाशिंग की जाती है और उसके बाद बस पर स्प्रे किया जाता है। ताकि बसें साफ और सुथरी रहें जिससे बस में यात्रा करने वाले यात्री आसानी से बस में यात्रा कर सकें और उनमें कोरोना वायरस को लेकर किसी भी तरीके का डर ना हो।

Cleaning efforts on Haryana Roadways buses amid coronavirus outbreak कोरोना वायरस: बसों में सफर सुरक्षित बनाने के लिए रोडवेज ने किया ये काम

इसके साथ ही बस स्टैंड के अंदर आने वाली हर बसों की अच्छे ढंग से सफाई की जा रही है। क्योंकि कोरोना वायरस संपर्क में आने से फैलता है। इसको लेकर सरकार ने हर विभाग को आदेश दिए हैं कि सभी दफ्तरों के आस-पास सफाई ज़रूरी है। बहरहाल कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर सरकार कोई भी लापरवाही बरतना नहीं चाहती और लोगों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है।

यह भी पढ़ेंकोरोना के चलते हरियाणा में लगे कई प्रतिबंध, जानिए क्या है सरकार की एडवाइजरी?

---PTC NEWS---

Related Post