केलांग में -7.8 डिग्री पहुंचा तापमान, शिमला में जमने लगा पानी

By  Vinod Kumar December 16th 2021 06:11 PM

शिमला: हिमाचल प्रदेश में इन दिनों प्रचंड ठंड पड़ रही है। हिमाचल में पिछले दो तीन दिन से ठंड का कहर है। सूबे के कई क्षेत्रों में तापमान लुढ़क कर माइनस डिग्री तक पहुंच गए है। राजधानी शिमला में आज वीरवार को इस सीजन का सबसे ठंडा दिन रहा।

Cold wave Himachal minus temperature keylong , himachal weather, weather news, हिमाचल में बढ़ी ठंड, माइनस तापमान, केलांग सड़क पर जमा पानी

शिमला का तापमान माइनस 2 डिग्री दर्ज किया गया। ठंड से शिमला की सड़कों में पानी जमा गया। पानी जमने से सड़क हादसों का आंदेशा बढ़ गया है। तापमान गिरने से समूचा प्रदेश शीतलहर की चपेट में है।

Cold wave Himachal minus temperature keylong , himachal weather, weather news, हिमाचल में बढ़ी ठंड, माइनस तापमान, केलांग सड़क पर जमा पानी

सबसे कम तापमान केलांग में माइनस 7.8 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। हाड़ को गला देने वाली सर्दी से बचने के ले लिए लोग आग व धूप का सहारा ले रहे है।

Cold wave Himachal minus temperature keylong , himachal weather, weather news, हिमाचल में बढ़ी ठंड, माइनस तापमान, केलांग सड़क किनारे जमा कोहरा

इसी बीच मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटो के दौरान पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की संभावना व्यक्त की है। इसके साथ ही आने वाले दिनों में ठंड भी बढ़ेगी।

Related Post