देश में कोरोना वायरस के मामले 9 लाख के पार, अब तक 23727 की मौत

By  Arvind Kumar July 14th 2020 10:42 AM

नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। भारत में पिछले 24 घंटों में COVID19 के 28,498 नए मामले सामने आए हैं और 553 मौतें हुई हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 9,06,752 हो गई है जिसमें 3,11,565 सक्रिय मामले, 5,71,460 ठीक /डिस्चार्ज /माइग्रेट और 23,727 मौतें शामिल हैं।

वहीं अगर बात करें कोरोना टेस्ट की तो 13 जुलाई तक COVID19 के लिए 1,20,92,503 सैंपल्स का टेस्ट किया गया। इनमें से 2,86,247 सैंपल्स का कल टेस्ट किया गया। यह जानकारी भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने दी।

Corona Cases in India | Coronavirus India | Hindi News

हालांकि राहत की बात यह है कि कोरोना से स्वस्थ होने वालों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है। पिछले 24 घंटों के दौरान 17,989 रोगी स्वस्थ हुए हैं, जिन्हें मिलाकर अब तक कुल 5,71,460 रोगमुक्त हो चुके हैं। देश में अभी कोरोना संक्रमण के 3,11,565 सक्रिय मामले हैं।

कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में संक्रमण के 6,497 नये मामले दर्ज किये गये जिससे संक्रमितों का आंकड़ा 2,60,924 पर पहुंच गया है। इसी अवधि में 193 लोगों की मौत हुई है जिसके कारण मृतकों की संख्या बढ़कर 10,482 हो गयी है।

Corona Cases in India | Coronavirus India | Hindi News

संक्रमण के मामले में दूसरे स्थान पर पहुंचे तमिलनाडु में पिछले 24 घंटों के दौरान मामले 4,328 बढ़कर 1,42,798 पर पहुंच गये हैं और इसी अवधि में 57 लोगों की मौत से मृतकों की संख्या 2,023 हो गयी है।

---PTC NEWS---

Related Post