कोरोना का कहर, पिछले 24 घंटों में 507 लोगों की मौत

By  Arvind Kumar July 1st 2020 12:55 PM

नई दिल्ली। कुछ दिनों तक कोरोना के मामलों में कमी होने के बाद एक बार फिर से कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ने लग गया है। पिछले 24 घंटों में देश में संक्रमण के 18,653 नये मामले सामने आये हैं जिससे संक्रमितों का आंकड़ा 5.85 लाख के पार पहुंच गया है।

वहीं इस दौरान 500 से अधिक लोगों की मौत कोरोना संक्रमण के कारण हुई है। यह जानकारी केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने बुधवार को जारी की।

मंत्रालय के मुताबिक देश में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 5,85,493 हो गयी है। वहीं पिछले 24 घंटों के दौरान इस संक्रमण से 507 लोगों की मौत हुई है जिससे मृतकों की संख्या बढ़कर 17,400 हो गयी है।

Corona Death India | Coronavirus India | Coronavirus Update India

हालांकि राहत भरी बात यह बी है कि इस बीमारी से ठीक होने वालों का आंकड़ा भी लगातार बढ़ता जा रहा है। पिछले 24 घंटों में 13,157 रोगी ठीक हुए हैं, जिन्हें मिलाकर अब तक कुल 3,47,979 मरीज रोगमुक्त हो चुके हैं।

---PTC NEWS---

Related Post