धीरे-धीरे कोरोना से जंग जीत रहा भारत! डेढ़ साल बाद संक्रमण के सबसे कम कम मामले

By  Vinod Kumar November 23rd 2021 12:29 PM

नई दिल्ली: एक तरफ जहां यूरोप के कई देश कोरोना वायरस से जूझ रहे हैं वहीं भारत में कोरोना वायरस (Corona virus India) को लेकर मंगलवार को एक अच्छी खबर सामने आई है। पहली और दूसरी लहर में भारत को गहरे जख्म दे चुके कोरोना के 536 दिनों के बाद सबसे कम मामले सामने आए हैं। पिछले 24 घंटे में भारत में कोरोना के 7,579 नए मामले दर्ज किए गए, जबकि 236 लोगों की जान चली गई।

पिछले 536 दिनों के बाद एक दिन में संक्रमण के ये सबसे कम मामले हैं। वहीं, एक्टिव मरीजों की संख्या कम होकर 1,13,584 रह गई है, जो पिछले 536 दिन में सबसे कम हैं। ये संक्रमण के कुल मामलों का 0.33 प्रतिशत है। 236 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या 4,66,147 हो गई है।

भारत में लगातार 46 दिन से कोविड-19 के दैनिक मामले 20 हजार से कम हैं और लगातार 149 दिन से 50 हजार से कम दैनिक मामले सामने आ रहे हैं। कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए भारत में वैक्सीनेशन पर जोर दिया जा रहा है। केन्द्र ने सोमवार को राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों को सलाह दी कि वे कार्यस्थलों पर कोविड-19 टीकाकरण अभियान चला सकते हैं और टीका नहीं लगवाने वाले सहकर्मियों को प्रेरित/प्रोत्साहित करने के लिए अन्य कर्मचारियों को सकारात्मक संदेश वाले बैज बांट सकते हैं।

Related Post