राहत की खबर, 10 कोरोना संक्रमित मरीजों में से 9 मरीज हुए ठीक

By  Arvind Kumar April 2nd 2020 10:32 AM

गुरुग्राम। (नीरज वशिष्ठ) जहां एक ओर देशभर में कोरोना वायरस का आतंक और दायरा लगातार बढ़ता ही जा रहा है। वहीं साइबर सिटी में बीते 8 दिन में एक भी नया कोरोना संक्रमित मरीज सामने नहीं आया है। इस बीच बड़ी राहत की खबर सामने आई है। गुरुग्राम में 10 पॉजिटिव केसों में से 9 कोरोना संक्रमित मरीजों को डॉक्टर्स की अथक मेहनत ने ठीक कर उन्हें घरों में भेज दिया है। हालांकि तमाम ठीक हुए मरीजों को अगले 14 दिन एहतिहात बरतने के लिए कहा गया है तो वहीं दूसरी ओर गुरुग्राम में बचे एक कोरोना संक्रमित मरीज के सैंपल भी रोहतक मेडिकल लैब में भेजे गए हैं।

Coronavirus 9 Out of 10 Patient Recovered | Gurugram News राहत की खबर, 10 कोरोना संक्रमित मरीजों में से 9 मरीज हुए ठीक

वहीं निजामुद्दीन मरकज़ से लौटे लोगों पर भी जिला स्वास्थ्य विभाग पैनी नज़र बनाये हुए है। हालांकि अभी तक तीन ऐसे लोगों की पहचान जरूर हुई है जो कि निजामुद्दीन से लौटे थे और सभी में कोरोना के लक्षण नहीं देखे गए हैं। लेकिन एहतिहात के तौर पर सभी के सैंपल ले रोहतक मेडिकल लैब में भेजा गया है।

---PTC NEWS---

Related Post