Coronavirus today cases: कोरोना संक्रमण पर लगी हल्की 'ब्रेक', कल के मुकाबले आज कम हुए मामले

By  Vinod Kumar January 17th 2022 10:37 AM -- Updated: January 17th 2022 12:23 PM

Coronavirus today cases: देश में प‍िछले कुछ दिनों से लगातार बढ़ रहे कोरोना (Covid-19) के मामलों में आज थोड़ी ग‍िरावट देखने को मिली है। आज भारत में कल के मुकाबले 13,113 कम मामले दर्ज किए गए हैं। कल कोरोना वायरस के 2,71,202 मामले आए थे। स्वास्थ्य विभाग के जारी आंकड़ों के मुताबिक आज भारत में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (Coronavirus) के 2,58,089 नए मामले सामने आए हैं।

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने बताया है कि प‍िछले 24 घंटे में 1,51,740 लोगों ने इस खतरनाक बीमारी को मात दी है, वहीं 385 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। इसके साथ देश में कोरोना की वजह से जान गंवाने वाले लोगों की संख्‍या 4,86,451 हो गई है।

 

 

कोरोना के नए मामले आने के बाद देश में कुल सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर अब 16 लाख 56 हजार 341 हो गई है। अब तक इस महामारी से 4 लाख 86 हजार 451 लोगों की जान जा चुकी है। महाराष्ट्र में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 41,327 नए मामले सामने आए और बीमारी से 29 मरीजों ने दम तोड़ दिया।

दिल्ली में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 18,286 मामले सामने आए और 28 रोगियों की मौत हुई। वहीं, देशभर में ओमिक्रोन के मामले बढ़कर 8 हजार 209 हो गए हैं। कल के आंकड़ों की तुलना में इसमें 6.02 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।इधर, देश में तेजी के साथ वैक्सीनेशन अभियान चलाया जा रहा है। अब तक कुल 157 करोड़ से ज्यादा वैक्सीनेशन किया जा चुका है।

India logs 2,71,202 fresh Covid-19 cases, positivity rate at 16.28 pc

Related Post