दिल्ली सीमा पर पहले से ज्यादा सख्त हुई पुलिस, हर आने जाने वाले की थर्मल स्क्रीनिंग शुरू

By  Arvind Kumar April 21st 2020 02:36 PM

बहादुरगढ़। (प्रदीप धनखड़) दिल्ली सरकार के कर्मचारियों के कोरोना पॉजिटीव पाए जाने के बाद हरियाणा की सीमा पर भी सख्ती बढ़ा दी गई है। दिल्ली सरकार का जो भी कर्मचारी हरियाणा सीमा में प्रवेश कर रहा है उसका हरियाणा के नाके पर रिकॉर्ड कलमबद्ध किया जा रहा है। नाके पर सबकी थर्मल स्क्रीनिंग शुरू कर दी गई है। जिले भर के इंटर स्टेट और इंटर डिस्ट्रिक्ट नाकों पर 25 थर्मल स्क्रीनिंग की मशीन दी गई हैं।

Coronavirus Haryana Strictness on Delhi Haryana Border दिल्ली सीमा पर पहले से ज्यादा सख्त हुई पुलिस, हर आने जाने वाले की थर्मल स्क्रीनिंग शुरू

नाके से गुजरने वाले हर व्यक्ति की थर्मल स्क्रीनिंग शुरू कर दी है। दिल्ली सरकार के जो कर्मचारी वैध पास या परमिशन के साथ हरियाणा में आ रहे हैं उनका नाम, मोबाइल, पता, विभाग और टेम्परेचर रजिस्टर में चढ़ाया जा रहा है। ताकि किसी भी परिस्थिति में सभी कर्मचारियों को ट्रेस करना आसान हो जाये। रजिस्टर में दर्ज रिकॉर्ड के हिसाब से ये भी पता चला है कि हर रोज करीब 500 कर्मचारी दिल्ली से हरियाणा का नाका क्रॉस कर हरियाणा में आ रहे हैं।

---PTC NEWS---

Related Post