कोरोना ने बजाई खतरे की घंटी, कल के मुकाबले आज फिर बढ़े मामले...ओमिक्रोन ने भी बढ़ाई चिंता

By  Vinod Kumar January 1st 2022 11:12 AM

covid update: देश में कोरोना वायरस के मामले एक बार फिर तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। तेजी से बढ़ते मामलों ने एक बार फिर खतरे की घंटी बजा दी है। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक भारत में पिछले 24 घंटे में 22 हजार 775 मामले सामने आए हैं और 406 लोगों की मौत हुई।

ताजा आंकड़ों के मुताबिक भारत में एक्टिव केसों की संख्या 1 लाख के ऊपर पहुंच गई है। पिछले 24 घंटों में कोविड-19 से 8,949 रिकवर हुए हैं। वहीं देश में कोरोना से कुल मौतों का आंकड़ा 4,81,486 है। देश में कोरोना का कुल आंकड़ा 3,48,61,579 पहुंच गया है। वहीं कोविड-19 से हुई अब तक कुल रिकवरी 3,42,75,312 है। देश में कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 1,45,16,24,150 है।

India reports 22,775 new cases in 24 hrs, Omicron infections rise to 1,431

वहीं, दूसरी ओर ओमिक्रोन वेरिएंट के मामले भी तेजी से बढ़ रहे हैं। देशभर में ओमिक्रोन के मामलों की संख्या 1400 को पार कर गई है। राज्यों की बात करें तो देश में सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में 454 मामले सामने आए हैं। इसके बाद राजधानी दिल्ली में आज 351 मामले दर्ज किए गए. तीसरे नंबर पर सबसे ज्यादा ओमिक्रोन संक्रमित लोग तमिलनाडु में आए हैं. यहां ओमिक्रोन के कुल 118 मामले दर्ज किए गए। इसके अलावा गुजरात में 115, केरल में 109, राजस्थान में 69, तेलंगाना में 62, हरयाणा में 37, कर्नाटर में 34 मामले सामने आए हैं।

ऐसे में सभी लोगों को बेहद सतर्क रहने की सलाह दी जा रही है और मास्क लगाने के लिए कहा जा रहा है। साथ ही भीड़-भाड़ वाले इलाकों में नहीं जाने की सलाह दी जा रही है।

Related Post