कोरोना वायरस: इस गांव में संक्रमित मिलने के बाद लगाया कर्फ़्यू

By  Arvind Kumar April 14th 2020 08:20 AM

रेवाड़ी। (मोहिंदर भारती) कोरोना वायरस संक्रमण का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। लॉकडाउन के बावजूद लोग नियमों की लगातार अवहेलना कर धज्जियां उड़ा रहें है। हरियाणा के सोहना स्थित मैडिकल प्रॉडक्ट बनाने वाली कंपनी में कार्यरत शख्स जो कि अलवर जिले के गांव मेहतावास का रहने वाला है। शख्स अपने दोस्त के साथ सोहना से बावल तक एक साथ आया था। उसकी कोरोना संक्रमण की जांच 8 अप्रैल को की गई, 11 अप्रैल की जिसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद उसे जयपुर स्थित SMS अस्पताल में क्वारनटाइन किया गया है।

शख्सन के संक्रमित होने के बाद परिवार के सभी सदस्यों का भी कोरोना टेस्ट किया गया है। शख्स के गांव मेहतावास को पूरी तरह सील कर वहां कर्फ़्यू लगा दिया गया है। गांव की परिधि के एक किलोमीटर तक सभी के आवाजाही पर पूर्णतः रोक लगाई गई है। शख्श के साथी का भी कोरोना टेस्ट किया गया है, अभी रिपॉर्ट आने का इंतज़ार है।

---PTC NEWS---

Related Post