धर्मशाला में साइक्लोथॉन रैली का आयोजन, सीएम जयराम ने की युवाओं की तारीफ

By  Vinod Kumar June 3rd 2022 04:19 PM -- Updated: June 3rd 2022 04:27 PM

धर्मशााला: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने आज विश्व साइकिल दिवस के अवसर पर पुलिस ग्राउंड धर्मशाला में साइक्लोथॉन और जागरूकता अभियान रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस रैली का समापन युवा सेवाएं और खेल इंडोर कॉम्प्लेक्स में हुआ। रैली का आयोजन धर्मशाला स्मार्ट सिटी मिशन द्वारा किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि इससे साइकिल का उपयोग करने के संदेश का प्रचार-प्रसार करने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि साइकिल न केवल यातायात का प्रदूषण रहित दोपहिया साधन है, बल्कि यह शारीरिक फिटनेस को भी बढ़ावा देता है। सीएम जयराम ने इस आयोजन में भाग लेने के लिए युवाओं की सराहना करते हुए कहा कि यह अन्य युवाओं को आकर्षित करने में सहायक सिद्ध होगा। इससे पहले मुख्यमंत्री ने सर्किट हाउस धर्मशाला में जन शिकायतें भी सुनीं। बता दें कि साइकिल दिवस को मनाने की शुरुआत साल 2018 में हुई। अप्रैल 2018 में संयुक्त राष्ट्र महासभा ने विश्व साइकिल दिवस मनाने का फैसला लिया था। इसके लिए 3 जून का दिन तय किया गया। भारत समेत आज कई देशों में विश्व साइकिल दिवस हर साल 3 जून को मनाया जाता है। पर्यावरण संरक्षण के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए साइकिल दिवस मनाया जाता है।

Related Post