दिल्ली ने हिमाचल-हरियाणा के लिए खोले बॉर्डर, शुरू हई बसों की आवाजाही

By  Arvind Kumar November 4th 2020 09:52 AM

चंडीगढ़। हिमाचल परिवहन निगम और हरियाणा रोडवेज की बसों का अब दिल्ली पहुंचना शुरू हो गया है। दरअसल दिल्ली सरकार ने बाहरी राज्यों की बसों के लिए अपने बॉर्डर खोल दिए हैं। अब हिमाचल और हरियाणा की बसें आसानी से दिल्ली आ जा सकेंगी।

Haryana Roadways Delhi Route दिल्ली ने हिमाचल-हरियाणा के लिए खोले बॉर्डर, शुरू हई बसों की आवाजाही

यह भी पढ़ें- हरियाणा के युवाओं को नौकरी देने वाले उद्योगों को मिलेगी 48 हजार की सब्सिडी: डिप्टी सीएम

24 घंटे में 21 रूटों पर एचआरटीसी बसों की बहाली कर दी गयी है। इसमें वोलवो बसें शामिल नहीं है। केवल नॉन एसी बसों को चलाने का निर्णय ही पथ परिवहन निगम ने लिया है।

यह भी पढ़ें- Micromax की भारतीय बाजार में वापसी, लांच किए दो नए Smartphone, जानें कीमत

Haryana Roadways Delhi Route दिल्ली ने हिमाचल-हरियाणा के लिए खोले बॉर्डर, शुरू हई बसों की आवाजाही

उधर हरियाणा से भी दिल्ली के लिए बसों का संचालन शुरू हो गया है। पहले हरियाणा रोडवेज की बसें दिल्ली बॉर्डर तक जाती थी और वहां से आगे दिल्ली जाने के लिए सवारियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। मगर अब दिल्ली सरकार ने हरियाणा रोडवेज की बसों को दिल्ली के अंदर जाने की परमिशन दे दी है।

Haryana Roadways Delhi Route दिल्ली ने हिमाचल-हरियाणा के लिए खोले बॉर्डर, शुरू हई बसों की आवाजाही

हरियाणा रोडवेज कुरुक्षेत्र के इंस्पेक्टर का कहना है कि पहले सवारियों को दिल्ली बॉर्डर पर ही उतार कर आना पड़ता था। अब उन्हें दिल्ली सरकार ने परमिशन दे दी है, यह बहुत ही अच्छा फैसला है क्योंकि अब हम सवारियों को सीधा दिल्ली के अंदर ही उतार सकेंगे और सरकार द्वारा कोविड गाइडलाइन का हरियाणा रोडवेज पूरी तरह से पालन भी करेगी।

Related Post