डेनमार्क में एस्ट्राजेनेका की वैक्सीन के इस्तेमाल पर रोक, इस वजह से लिया फैसला

By  Arvind Kumar April 15th 2021 09:17 AM

नई दिल्ली। डेनमार्क एस्ट्राजेनेका की COVID-19 वैक्सीन का उपयोग बंद करने वाला पहला देश बन गया। बुधवार को डेनमार्क ने अपने यहां एस्ट्राजेनेका की कोरोना वैक्सीन के इस्तेमाल पर रोक लगा दी। दरअसल कुछ लोगों में रक्त के थक्के बनने की खबरों के बीच सरकार ने इस तरह का कदम उठाया है।

AstraZeneca COVID-19 vaccine डेनमार्क में एस्ट्राजेनेका की वैक्सीन के इस्तेमाल पर रोक, इस वजह से लिया फैसला

यह भी पढ़ें- CBSE: 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा रद्द, 12 वहीं की परीक्षाएं स्थगित

यह भी पढ़ें- पहली डोज लेने के बाद कोई कोविड पॉजिटिव हो जाए तो क्या करें?

Covaxin 320 doses Stolenइससे पहले इस वैक्सीन पर कई देशों ने अस्थाई रोक लगाई थी। लेकिन अब डेनमार्क एस्ट्राजेनेका के टीके पर रोक लगाने वाला पहला यूरोपियन देश बन गया है।

वहीं एक जॉनसन एंड जॉनसन कंपनी की वैक्सीन को लेकर भी लगातार शिकायतें मिल रही हैं। इसके चलते अमेरिका ने इस वैक्सीन के इस्तेमाल पर अस्थाई रोक लगाई है। वहीं ऑस्ट्रेलिया ने इसे खरीदने से इंकार कर दिया है।

AstraZeneca COVID-19 vaccine डेनमार्क में एस्ट्राजेनेका की वैक्सीन के इस्तेमाल पर रोक, इस वजह से लिया फैसला

बता दें कि एस्ट्राजेनेका ने ब्रिटेन स्थित ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के साथ मिलकर इस वैक्सीन को बनाया है। भारत सहित अन्य देशों के लिए सीरम इंस्टिट्यूट इस टीके का उत्पादन कर रहा है।

Related Post