बाहुबली मुख्तार अंसारी पर ED की बड़ी कार्रवाई, 11 ठिकानों पर छापेमारी

By  Vinod Kumar August 18th 2022 02:12 PM -- Updated: August 18th 2022 02:13 PM

ईडी की 12 टीमों ने बाहुबली नेता मुख्तार अंसारी और उसके करीबियों के 11 ठिकानों पर छापेमारी की है। ये छापेमारी दिल्ली, लखनऊ और गाजीपुर सहित कई शहरों में हुई है। ईडी ने मुख्तार के मुहम्मदाबाद स्थित उसके घर पर भी दबिश दी है। ईडी ने खान बस सर्विस के संचालक मुश्ताक खां, विक्रम अग्रहरी, गणेश मिश्रा ठिकानों पर भी छापेमारी की है।

मुख्तार अंसारी और उनके भाई बसपा सांसद अफजाल अंसारी के मुहम्मदाबाद स्थित आवास पर गुरुवार सुबह टीमें पहुंची। गाजीपुर में ED गुरुवार सुबह साढ़े 6 बजे मुख्तार अंसारी के घर पहुंची। ED के साथ CRPF की एक टुकड़ी भी थी। घर के भीतर मुख्तार अंसारी के बड़े भाई और गाजीपुर के सांसद अफजाल अंसारी मौजूद हैं। ईडी ने घर से बाहर और अंदर जाने पर पाबंदी लगा रखी है।

मुहम्मदाबाद स्थित पुश्तैनी आवास मुख्तार अंसारी का लंबे समय से गढ़ रहा है। यहीं से वो अपना साम्राज्य चलाता था। कभी पुलिस भी अंसारी के मुहम्मदाबाद स्थित घर में जाने से कतराती थी।

Punjab Police hands over Mukhtar Ansari to Uttar Pradesh police; will be lodged in Banda jail

बता दें कि माफिया मुख्तार अंसारी की मुश्किलें अभी और बढ़ सकती हैं। उनके खिलाफ शत्रु संपत्ति के मामले में एमपी-एमएलए कोर्ट ने भी आरोप तय कर दिए हैं। अब इस मामले में अगली सुनवाई 29 अगस्त को होगी।

इसके अलावा पंजाब की आप सरकार ने हाल ही में मुख्तार अंसारी के रूपनगर जेल में बंद होने पर VVIP ट्रीटमेंट देने के आरोप में जांच के आदेश दिए हैं। जांच के दौरान पता चला है कि पंजाब की पूर्व सरकार ने अंसारी का केस लड़ने के लिए सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के लिए वकील को लगाया था। वकील को 11 लाख रुपये प्रति सुनवाई के हिसाब से कुल 55 लाख रुपये का भुगतान किया गया है।

Related Post