हिमाचल-गुजरात में आज हो सकता है विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान, EC ने बुलाई प्रेस कॉन्फ्रेंस

By  Vinod Kumar October 14th 2022 10:49 AM

हिमाचल प्रदेश और गुजरात में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं। दोनों राज्यों में आज चुनाव आयोग विधानसभा चुनावों का ऐलान कर सकता है। चुनाव आयोग ने आज तीन बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई है। इस कॉन्फ्रेंस में गुजरात और हिमाचल प्रदेश के विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान किया जा सकता है। वैसे दोनों राज्यों में पिछले कुछ महीनों से चुनावी हलचल है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत बीजेपी के कई नेता हिमाचल और गुजरात के दौरे कर चुके हैं। बता दें कि दोनों ही राज्यों में इस समय बीजेपी की सरकार है। बीजेपी दोनों ही राज्यों में वापसी का दावा कर रही है। वहीं, इस बार दोनों ही राज्यों में आम आदमी पार्टी ने भी ताल ठोक दी है। आम आदमी पार्टी ने गुजरात और हिमाचल में भी जोर शोर से प्रचार शुरू किया है। 2017 के चुनाव में बीजेपी ने गुजरात विधानसभा की 182 में से 99 सीटें और कांग्रेस ने 77 सीटें हासिल की थीं। वहीं, हिमाचल विधानसभा की 68 सीटों में से बीजेपी 44 सीटों पर जीत दर्ज की थी, जबकि कांग्रेस को 21 सीटें मिली थी। हिमाचल में इस बार चुनाव जयराम के नेतृत्व में लड़ा जाएगा।

Related Post