सावधान! कोरोना संक्रमण रोकने में फेस शील्ड कारगर नहीं

By  Arvind Kumar September 24th 2020 11:29 AM -- Updated: September 24th 2020 11:31 AM

नई दिल्ली। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए कई लोग फेस शील्ड का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन हाल ही में हुई रिसर्च में खुलासा हुआ है कि फेस शील्ड कोरोना संक्रमण को रोकने में कारगर नहीं है।

educareयह भी पढ़ेंपंजाब में 15 अक्टूबर से शुरू होगा Covaxin के तीसरे चरण का ट्रायल

यह भी पढ़ेंशिमला: कोरोना पॉजिटिव महिला ने अस्पताल में लगाई फांसी

Face shields are not effective in preventing corona infection

दरअसल जापान के एक सुपर कंप्यूटर फुगाकू ने खुलासा किया है कि फेस शील्ड आपको कोरोना वायरस के संक्रमण से नहीं बचाता। क्योंकि यह हवा में उड़ रही नमी वाली बेहद छोटी बूंदों को नहीं रोक पाता है।

Face shields are not effective in preventing corona infectionरिसर्च के मुताबिक हवा में मौजूद 5 माइक्रोमीटर से कम आकार की बूंदें प्लास्टिक फेस शील्ड से नहीं रोक पाता है। जिस कारण ये आपकी सांस के जरिए शरीर में प्रवेश कर सकती हैं। अगर इन बूंदों में कोरोना वायरस हुआ तो संक्रमण फैलने का खतरा बना रहता है।

Face shields are not effective in preventing corona infection

फेस शील्ड आंख, नाक और मुंह को ढंकते जरूर हैं, लेकिन पूरी तरह से सुरक्षा कवच के रूप में काम नहीं करते। दरअसल, इन्हें लगाने के बाद मुंह के नीचे का हिस्सा खुला रह जाता है, जिससे सूक्ष्म बूंदे शरीर में प्रवेश कर सकती हैं और आपको कोरोना संक्रमित कर सकती हैं।

Related Post