कर्ज से परेशान किसान ने किया किडनी बेचने का ऐलान, दुबई और यूएई से आए फोन

By  Arvind Kumar August 25th 2019 11:09 AM -- Updated: August 25th 2019 11:12 AM

लखनऊ। कर्ज से परेशान एक किसान ने अपनी किडनी बेचने का ऐलान कर डाला। इसके लिए किसान ने बाकायदा एक विज्ञापन भी छपवाया, जिसमें उसने लिखा कि वह एक छोटा गरीब किसान है। किसान ने विज्ञापन में लिखा कि उसने बरोजगारी के कारण कर्ज से परेशान होकर किडनी बेचने का फैसला लिया है।

Farmer 2 कर्ज से परेशान किसान ने किया किडनी बेचने का ऐलान, दुबई और यूएई से आए फोन

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से ताल्लुक रखने वाले किसान रामकुमार को अब दुबई और यूएई से किडनी खरीदने के लिए फोन आ रहे हैं। लोग उसकी मदद करने के बजाए उसे किडनी के लिए लाखों-करोड़ों रुपए ऑफर कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें : शर्मनाक : ट्रेन हादसे में कटे युवक के दोनों पैरों को बनाया सिराहना

सोशल मीडिया के जरिए मामला जैसे ही सरकारी अधिकारियों तक पहुंचा वो आनन-फानन में राम कुमार के घर पहुंच गए और उन्हें मदद का आश्वासन दिया। 

—PTC NEWS—

पंजाब-हरियाणा व देश दुनिया की खबरें देखने के लिए सब्सक्राइब करें हमारा यू ट्यूब चैनल

Related Post