किसान नेता बोले- जरूरत पड़ी तो एक फसल को आग लगा देंगे

By  Arvind Kumar February 18th 2021 05:28 PM

हिसार। कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलनरत किसान नेताओं की महापंचायत का सिलसिला लगातार जारी है। जींद, बहादुरगढ़, कुंडली, इंद्री और रोहतक के बाद गुरुवार को हिसार के खरक पुनिया में किसान महापंचायत का आयोजन किया गया। किसान महापंचायत में भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत, हरियाणा भाकियू के प्रदेशाध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी समेत कई नेता पहुंचे। किसान नेताओं ने मंच पर एक-दूसरे का हाथ पकड़ कर किसानों का अभिवादन किया।

Farmer Will Burn Crop किसान नेता बोले- जरूरत पड़ी तो एक फसल को आग लगा देंगे

इस महापंचायत में हजारों की संख्या में महिला एवं पुरुष किसानों ने भाग लिया। मंच से किसानों को संबोधित करते हुए राकेश टिकैत और गुरनाम सिंह जमकर भाजपा सरकार पर बरसे। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ओछी हरकतों से बाज नहीं आ रही और बार-बार किसानों पर गुंडों से हमला करवा रही है।

किसान नेताओं ने अपने संबोधन में किसानों को तीनों काले कानूनों के बारे में बताया। किसान नेताओं ने यह भी कहा कि यह लड़ाई लंबी चलेगी और जब तक तीनों कृषि बिल वापस नहीं होते तब तक यह लड़ाई लड़नी पड़ेगी। राकेश टिकैत और गुरनाम सिंह ने किसानों में जोश भरते हुए कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो एक फसल को आग लगा देंगे लेकिन दिल्ली से वापस नहीं आएंगे।

यह भी पढ़ें- जम्मू कश्मीर के दौरे पर विदेशी राजनयिक, जमीनी हकीकत का ले रहे जायजा

यह भी पढ़ें- 22 फरवरी से अब बिना रिजर्वेशन के भी ट्रेन में कर सकेंगे सफर

Farmer Will Burn Crop किसान नेता बोले- जरूरत पड़ी तो एक फसल को आग लगा देंगे

राकेश टिकैत ने कहा कि उनका अगला लक्ष्य 40 लाख ट्रैक्टरों का है, देशभर में जाकर 40 लाख ट्रैक्टर इकट्ठा करेंगे। ज्यादा समस्या की तो ये ट्रैक्टर भी वहीं हैं, ये किसान भी वही हैं, ये फिर दिल्ली जाएंगे। इस बार हल क्रांति होगी, जो खेत में औजार इस्तेमाल होते हैं, वे सब जाएंगे।

Related Post