लगातार हो रही बारिश के चलते तबाह हुई किसानों की फसल, मुआवजे की मांग

By  Arvind Kumar August 1st 2021 09:55 AM -- Updated: August 1st 2021 09:56 AM

फतेहाबाद। (साहिल रुखाया) बीते दिन हुई बरसात ने जहां शहरी क्षेत्रों में हाहाकार मचा दिया, वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में भी हालात काफी दयनीय बने हुए हैं। कई गांवों में मकान गिर गए, कईयों में दरारें आ गई तो कई मकानों में पानी भर गया। इतना ही नहीं खेतों के खेत कई-कई फुट तक पानी से लबालब हैं। अभी भी काफी जगहों पर खेतों में कई फुट तक पानी जमा है, जिससे फसलें खराब हो चुकी हैं।

Farmers' crops destroyed due to incessant rains, demand for compensation लगातार हो रही बारिश के चलते तबाह हुई किसानों की फसल, मुआवजे की मांग

इसी मुद्दे को लेकर हिजरावां, मानावाली के काफी संख्या में ग्रामीण डीसी कार्यालय पहुंचे और अधिकारियों, नेताओं से गांवों का दौरा कर उनकी सुध-बुध लेने की अपील की। लोगों ने बताया कि हिजरावां क्षेत्र में कई गांवों में सैकड़ों एकड़ भूमि जलमग्न है, अभी तक किसी ने कोई जायजा नहीं लिया। बोर और फसलें खराब हो चुकी हैं।

Farmers' crops destroyed due to incessant rains, demand for compensation लगातार हो रही बारिश के चलते तबाह हुई किसानों की फसल, मुआवजे की मांग

यह भी पढ़ें- पुलवामा में जैश का टॉप मोस्ट वांटेड आतंकवादी ढेर

यह भी पढ़ें- अनिल विज के जनता दरबार में उमड़ी भीड़, प्रदेशभर से फरियाद लेकर पहुंचे लोग

Farmers' crops destroyed due to incessant rains, demand for compensation लगातार हो रही बारिश के चलते तबाह हुई किसानों की फसल, मुआवजे की मांग

वहीं मानावाली के ग्रामीणों ने बताया कि गांव में कई मकान गिरे, कई खराब हुए, खेतों में फसलें डूब गईं। इसलिए गिरदावरी करवाकर उन्हें मुआवजा दिलाया जाए।

Related Post