अब प्राइवेट अस्पताल बिना ऑक्सीजन कंसंट्रेटर के दाखिल नहीं कर सकेंगे कोरोना के मरीज

By  Arvind Kumar May 8th 2021 01:20 PM

फतेहाबाद। (साहिल रुखाया) फतेहाबाद में प्राइवेट अस्पताल बिना ऑक्सीजन कंसंट्रेटर के मरीजों को दाखिल नहीं कर पाएंगे। इसको लेकर फतेहाबाद स्वास्थ्य विभाग के द्वारा अहम आदेश जारी कर दिए गए हैं।

दरअसल फतेहाबाद के सीएमओ डॉक्टर वीरेश भूषण के द्वारा सभी प्राइवेट अस्पताल संचालकों की मीटिंग ली गई और निर्देश दिए गए कि अस्पताल संचालक जल्द से जल्द ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की व्यवस्था करें। उन्होंने कहा कि अस्पताल के पास जितने भी बैठ निर्धारित हैं उसका 10 फ़ीसदी ऑक्सीजन कंसंट्रेटर अवश्य होनी चाहिए।

यह भी पढ़ें- कोविड आइसोलेशन वार्ड से नदारद मिले 17 डॉक्टर, दर्ज होगी FIR

यह भी पढ़ें- कोरोना संक्रमितों की मदद के लिए आगे आई हरियाणा पुलिस

अगर प्राइवेट अस्पताल ऐसा नहीं करते तो वह कोरोना मरीज को भर्ती नहीं कर पाएंगे। सीएमओ ने यह भी निर्देश दिए कि प्राइवेट अस्पताल ऑक्सीजन के कोटे को लेकर पूरी जानकारी स्वास्थ्य विभाग को दे।

corona

प्राइवेट अस्पताल अपना एक कोटा निर्धारित करें ताकि उस ऑक्सीजन की व्यवस्था करवाई जा सके। अगर कोई प्राइवेट अस्पताल अपने ऑक्सीजन का कोटा घटाता या बढ़ाता है तो ऐसे में स्वस्थ विभाग को दिक्कत का सामना करना पड़ता है।

Related Post