मुंबई के ताड़देव इलाके में लगी भीषण आग, 7 लोगों की मौत

By  Vinod Kumar January 22nd 2022 11:19 AM -- Updated: January 22nd 2022 01:19 PM

Mumbai fire broke out:  Mumbai के ताड़देव इलाके में भाटिया अस्पताल के पास एक इमारत में भीषण  आग लग गई । आग में अब तक 7 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। जबकि कई बुरी तरह झुलस गए हैं। मरने वाले सभी सातों लोगों को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था, लेकिन इलाज के दौरान ही उनकी मौत हो गई।

बताया जा रहा है कि मरने वालों में से 5 लोगों की मौत नायर अस्पताल में हुई। एक की मौत कस्तूरबा अस्पताल और एक अन्य की भाटिया अस्पताल में मौत हुई।

मिली जानकारी के अनुसार यह आग सुबह साढे सात बजे के आस पास लगी है, अनुमान है कि सबसे पहले आग बिल्डिंग के15वें फ्लॉर पर लगी और उपर तक पहुंच गई। मिली जानकारी के अनुसार आग के कारण 19वां मंदिल सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है। वहीं घटना के बारे में पता लगते ही दमकल की गाड़िया वहां पहुंच गई और मौके पर राहत का काम तेजी से जारी है।

आग पर काबू, रेस्क्यू जारी

मुंबई की मेयर किशोरी पेडनेकर ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है, लेकिन धुएं के कारण लोगों को सांस लेने में समस्या हो रही है। इमारत में लेवल थ्री की आग लगी थी।

 

आग इतनी भीषण थी कि दमकल विभाग की 13 गाड़ियों की मदद से इसे काबू किया जा सका। हालांकि, इमारत में रेस्क्यू ऑपरेशन अभी भी जारी है। अधिकारियों ने बताया कि इमारत के पास पांच एंबुलेंस को तैनात किया गया है।

 

Related Post