हरियाणा में पांच आईएएस अधिकारियों का तबादला

By  Arvind Kumar November 30th 2019 09:41 AM

चंडीगढ़। हरियाणा सरकार ने तुरंत प्रभाव से 5 आईएएस अधिकारियों के स्थानांतरण एवं नियुक्ति आदेश जारी किए हैं।

हाउसिंग विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव धनपत सिंह को राजस्व एवं आपदा प्रबंधन और चकबंदी विभाग का अतिरिक्त मुख्य सचिव और वित्त आयुक्त तथा हाउसिंग विभाग का अतिरिक्त मुख्य सचिव लगाया गया है। शहरी स्थानीय निकाय विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव सिद्धि नाथ रॉय को परिवहन विभाग और कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग का अतिरिक्त मुख्य सचिव लगाया गया है।

Transfers-1024x594 (1) हरियाणा में पांच आईएएस अधिकारियों का तबादला

मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव और सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव राजेश खुल्लर को उनके वर्तमान कार्यभार के अलावा गृह, जेल, आपराधिक जांच और न्याय विभाग के प्रशासन के अतिरिक्त मुख्य सचिव का कार्यभार सौंपा गया है। मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव, हरियाणा किसान कल्याण प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी वी उमाशंकर को उनके वर्तमान कार्यभार के अलावा शहरी स्थानीय निकाय विभाग के प्रधान सचिव का कार्यभार सौंपा गया है।

यह भी पढ़ें : हरियाणा में अगर थाने व चौकियों में गुड़गुड़ाया हुक्का तो पुलिस वालों की खैर नहीं

हरियाणा भवन, नई दिल्ली के अतिरिक्त स्थानीय आयुक्त फूल चंद मीणा को उनके वर्तमान कार्यभार के अलावा सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के निदेशक का कार्यभार सौंपा गया है।

---PTC NEWS---

Related Post