सामान्य श्रेणी के लोग भी खरीद सकेंगे गरीबों के लिए बने मकान

By  Arvind Kumar March 15th 2021 03:27 PM

चंडीगढ़। अब गरीबों के लिए बने मकानों को सामान्य श्रेणी के लोग भी खरीद सकेंगे। इसके लिए हरियाणा सरकार ने अनुमति दे दी है! बताया जा रहा है कि आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए बने जो मकान अलग-अलग कारणों से नहीं बिक पा रहे हैं, केवल उन्हें ही सामान्य श्रेणी के लोगों को बेचा जाएगा। हरियाणा में ऐसे मकानों की संख्या हजारों में है।

Flat Purchase Haryana सामान्य श्रेणी के लोग भी खरीद सकेंगे गरीबों के लिए बने मकान

बता दें कि इससे पहले हाउसिंग बोर्ड ने सामान्य श्रेणी के मध्यम और गरीब लोगों को पहले से बने मकानों को ई-नीलामी के जरिये खरीदने की सुविधा दी है। इसके लिए टाउन एंड कंट्री प्लानिंग विभाग की नीति में बदलाव किया गया है।

यह भी पढ़ें- हरियाणा की वित्तीय स्थिति पर बोले अभय- प्रदेश में जन्म लेने वाला हर बच्चा 1 लाख का कर्जदार

यह भी पढ़ें- पीएम मोदी 28 को करेंगे मन की बात, लोगों से मांगे सुझाव

Flat Purchase Haryana सामान्य श्रेणी के लोग भी खरीद सकेंगे गरीबों के लिए बने मकान

फ्लैट खरीदने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की तारीख बढ़ाकर 15 अप्रैल कर दी गई है। जानकारी के मुताबिक रजिस्ट्रेशन के समय फ्लैट की अनुमानित कीमत की 10 फीसदी राशि ऑनलाइन तरीके से जमा करानी होगी।

Flat Purchase Haryana सामान्य श्रेणी के लोग भी खरीद सकेंगे गरीबों के लिए बने मकान

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने इस बार के बजट में 20 हजार नए मकान बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया है। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बनाए जाने वाले इन मकानों के लिए हरियाणा हाउसिंग बोर्ड को नोडल एजेंसी बनाया गया है।

Related Post