हरियाणा में कोरोना संक्रमण ने पकड़ी रफ्तार, 7912 एक्टिव केस...114 में मिला ओमिक्रोन वेरियंट

By  Vinod Kumar January 7th 2022 01:00 PM -- Updated: January 7th 2022 01:03 PM

haryana corona update: देशभर में एकबार फिर कोरोना और ओमिक्रोन वेरियंट के संक्रमण की रफ्तार तेज हो गई है। इसके साथ ही हरियाणा में भी कोरोना और ओमिक्रोन के मामलों में बढ़ोतरी हुई है। हरियाणा में ओमिक्रोन के 114 केस मिल चुके हैं। इसमें से आधे से ज्यादा लोग विदेश यात्रा कर लौटे हैं।

कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते हरियाणा के कुल 11 जिले रेड जोन घोषित कर दिए गए हैं। इन जिलों में आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी दुकानें, मॉल व बाजार शाम 6 बजे तक खोलने की अनुमति होगी।

6 जनवरी को आए केस

राज्य में रोजाना 40 हजार नमूने लिए जा रहे हैं। एक सप्ताह में ही एक दिन की संक्रमण दर 5.80 फीसदी पहुंच गई है। गुरुवार को गुरुग्राम में 1447 केस, फरीदाबाद में 297, हिसार में 36, सोनीपत में 130, करनाल में 107, पानीपत में 6, पंचकूला में 162, अंबाला में 169, सिरसा में 17, रोहतक में 63, यमुनानगर में 44, भिवानी में 17, कुरुक्षेत्र में 41, महेंद्रगढ़ में 8, जींद में 24, रेवाड़ी में 23, झज्जर 46, फतेहाबाद में 9, कैथल में 15, पलवल में 11, चरखी दादरी में 2, नूंह में 4 केस आए हैं।

7912 एक्टिव केस

इस समय हरियाणा में 7912 एक्टिव केस हैं। प्रदेश सरकार ने ओमिक्रॉन वेरियंट की जांच के लिए एक और जीनोम सीक्वेसिंग लैब पंचकूला में स्थापित करने का निर्णय लिया है। एमडीयू रोहतक में अब तक 140 सैंपल की जांच हो चुकी है।

तीसरी लहर की शुरुआत से 25 नंवबर से 5 जनवरी तक स्वास्थ्य विभाग ने ट्रेस करके 7679 इंटरनेशनल पैसेंजर्स के सैंपल लिए। इसमें से करीब 134 पॉजिटिव आए। ओमिक्रॉन जांच के लिए 107 इंटरनेशनल यात्रियों के सैंपल जीनोम सीक्वेसिंग के लिए भेजे गए थे। इसमें से 49 यात्रियों में ओमिक्रॉन वेरियंट मिला।

प्रदेश में ओमिक्रॉन के अब तक 114 केस मिल चुके हैं। इसमें से 31 एक्टिव केस हैं, जबकि 83 ठीक हो चुके हैं। सबसे ज्यादा ओमिक्रॉन के मरीज गुरुग्राम में 51 और फरीदाबाद में 24 हैं। केंद्र सरकार ने विदेशी पैसेंजर के लिए कोरोना गाइडलाइन भी जारी की हुई है, जिसके तहत उन्हें एयरपोर्ट पर आने पर सैंपल देने के बाद 7 दिन के लिए होम आइसोलेशन में जाना पड़ेगा। साथ ही सेल्फ डिक्लेरेशन शपथ पत्र भी देना पड़ेगा।

Related Post