हरियाणा सरकार ने 28 जून तक बढ़ाई 'महामारी अलर्ट सुरक्षित हरियाणा' की पाबंदियां

By  Arvind Kumar June 20th 2021 04:42 PM -- Updated: June 20th 2021 04:49 PM

चंडीगढ़। हरियाणा सरकार ने कुछ और राहतों के साथ 'महामारी अलर्ट सुरक्षित हरियाणा' की पाबंदियों को 1 हफ्ते के लिए बढ़ा दिया है। अब ये पाबंदियां 28 जून तक लागू रहेंगी।

नई गाइडलाइंस के मुताबिक दुकानों के खुलने का समय अब सुबह 9 बजे से शाम 8 बजे तक रहेगा। वहीं शॉपिंग मॉल्स के खुलने का समय सुबह 10 बजे से रात 8 बजे तक रहेगा।

धार्मिक स्थल एक समय में 50 लोगों की अधिकतम सीमा के साथ खोले जा सकेंगे। धार्मिक स्थलों पर सामाजिक दूरी, मास्क व अन्य कोविड-19 हिदायतों की पालना करनी होगी। निजी वाणिज्यिक कार्यालयों को पूरी तरह से खोले जाने की अनुमति प्रदान की गई है, हालांकि ऐसे सभी कार्यालयों में कोविड-19 हिदायतों का पालन प्रभावी रूप से करना होगा।

शादी समारोह में व अंतिम संस्कार में 50 व्यक्ति शामिल हो सकेंगे । जिम सुबह 6 बजे से 8 बजे तक खुल सकेंगे। इसमें 50 फीसदी ही लोग शामिल हो सकेंगे। स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स भी खुल सकेंगे। स्वीमिंग पूल्स और स्पा सेंटर फिलहाल नहीं खुलेंगे।

Related Post