हरियाणा सरकार ने विरोध के बाद तुगलकी फरमान लिया वापस

By  Arvind Kumar July 29th 2019 04:37 PM -- Updated: July 29th 2019 04:38 PM

चंडीगढ़। हरियाणा की खट्टर सरकार ने अपने विभिन्न विभागों में काम करने वाले सरकारी कर्मचारियों के लिए जारी तुगलकी फरमान वापस ले लिया है। सरकार ने आदेश जारी कर तुरंत प्रभाव से कर्मचारियों को फैमली आईडी जमा करवाने का नोटिस वापस ले लिया है।

Govt Notification 1 हरियाणा सरकार ने विरोध के बाद तुगलकी फरमान लिया वापस

दरअसल हरियाणा सरकार ने अपने सभी कर्मचारियों को फैमली आईडी जमा करवाने का नोटिस जारी किया था जिसमें साफ लिखा खा कि जिस विभाग के कर्मचारी फैमिली आईडी 29 जुलाई से पहले जमा नहीं करवाएंगे उन्हें इस महीने की पगार नहीं मिलेगी।

Notification 2 हरियाणा सरकार ने विरोध के बाद तुगलकी फरमान लिया वापस

सरकार भले ही यह काम कर्मचारियों की भलाई के लिए कर रही हो लेकिन उसको अमल में लाने का तरीका काफी सख्त था और किसी तुगलकी फरमान से कम नहीं।

यह भी पढ़ें : विनोद मेहता सहित कांग्रेस के कई नेता भाजपा में शामिल

—PTC NEWS—

पंजाब-हरियाणा व देश दुनिया की खबरें देखने के लिए सब्सक्राइब करें हमारा यू ट्यूब चैनल

Related Post