हरियाणा पुलिस ने 18 साल पहले गुमशुदा महिला को परिवार से मिलाया‌

By  Arvind Kumar March 1st 2020 05:12 PM -- Updated: March 1st 2020 05:14 PM

चंडीगढ़। हरियाणा पुलिस की स्टेट क्राइम ब्रांच पंचकूला की एएचटीयू टीम के सहायक उपनिरीक्षक राजेश कुमार के द्वारा प्रेम नगर नई दिल्ली से 18 वर्ष से गुमशुदा महिला को उसके परिवार से मिलाया है। यह जानकारी पुलिस मुख्यालय के प्रवक्ता ने दी। प्रवक्ता के अनुसार उक्त गुम हुई महिला की सूचना सहायक उपनिरीक्षक राजेश कुमार को सुपरडेंट नारी निकेतन चंडीगढ़ ने दी और बताया कि यह महिला हमारे पास एसडीएम चंडीगढ़ के आदेश से 24.1.2015 को आई है ।‌ जिसके बाद 19.2.2020 को राजेश कुमार ने महिला से काउंसलिंग की तथा महिला ने अपना नाम गीता पति का नाम रामबाबू अपने बेटे का नाम घनश्याम और प्रेम नगर बताया और लगातार 3 घंटे काउंसलिंग चली।‌ महिला ने बताया कि मेरी बहन की शादी डिंग में हुई है और मेरे जीजा का नाम रमेश है।

Haryana Police introduced missing woman to family after 18 years हरियाणा पुलिस ने 18 साल पहले गुमशुदा महिला को परिवार से मिलाया‌

इसके बाद सहायक उपनिरीक्षक राजेश कुमार ने पुलिस तथा एमसी से संपर्क किया एमसी के द्वारा इसकी बहन के बेटे से संपर्क किया उसने बताया कि यह हमारी ही मौसी है पर हमारे को यह नहीं पता इसका लड़का कहां पर रहता है। उसके बाद जहां पर महिला की शादी हुई थी। वहां पर महिला का फोटो अग्रवाल ट्रस्ट के प्रधान कैलाश के पास भेजा। उन्होंने इस फोटो को वायरल किया और इस महिला की जेठानी से संपर्क हुआ तथा जेठानी ने गुम हुई महिला के बेटे घनश्याम का नम्बर दिया और उससे संपर्क करने पर उसने बताया कि वो अपनी बुआ के पास दिल्ली प्रेम नगर आ रहा है और उसकी मां18 साल पहले गुम हुई थी। उस समय उसकी आयु 7 वर्ष थी। उसने यह फोटो अपनी बुआ को दिखाया तो मेरी बुआ ने बताया कि बेटा तेरी मां ही है और पिता की मृत्यु के टेंशन में आकर कहीं पर निकल गई गई थी जो बहुत तलाश की पर नहीं मिली।

महिला का फोन के द्वारा लड़के की बुआ से संपर्क करवाया। बुआ ने कुछ निशानियां पूछी और फोटो मंगवाए जो महिला ने परिवार के कुछ सदस्य को पहचान लिया और महिला की फोटो परिवार वालों ने पहचान ली। सहायक उपनिरीक्षक राजेश कुमार द्वारा सभी कागजी कार्रवाई करने के बाद एसडीएम चंडीगढ़ के आदेश से महिला को परिवार के हवाले किया गया।

यह भी पढ़ें: हरियाणा में बनेगा विश्व का सबसे आधुनिक कंट्रोल रूम: DGP

---PTC NEWS---

Related Post