पुलिस की पहल, एनएच पर लगेंगे स्पीड रडार

By  Arvind Kumar March 15th 2020 05:23 PM -- Updated: March 15th 2020 05:26 PM

चंडीगढ़। हरियाणा पुलिस ने अंबाला, कुरुक्षेत्र, करनाल, पानीपत और सोनीपत जिलों से गुजरते वाले एनएच-44 के 187 किलोमीटर क्षेत्र में स्पीड रडार, ऑटोमैटिक नंबर प्लेट रीडर्स और कैमरे का एक नेटवर्क स्थापित करने का निर्णय लिया है। यह नेटवर्क खतरनाक ड्राइविंग करने वालों सहित ओवरस्पीड और असुरक्षित लेन में चलने वालों पर अंकुश लगाने के लिए एक केंद्रीकृत नियंत्रण कक्ष से जुड़ा होगा। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, (कानून एवं व्यवस्था) नवदीप सिंह विर्क ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश में मनाए गए 31 वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) मनोज यादव की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा विषय पर आयोजित एक महत्वपूर्ण बैठक के दौरान इस संबंध में रूपरेखा तैयार की गई थी।

Haryana Police to install speed radars to prevent road traffic accidents पुलिस की पहल, एनएच पर लगेंगे स्पीड रडार

नवदीप सिंह विर्क ने कहा कि बार-बार गति सीमा का उल्लंघन अधिक दुर्घटनाओं का कारण बनता है। सड़क पर सही गति का पता लगाने वाले उपकरणों और कैमरों की स्थापना निश्चित रूप से सड़क दुर्घटनाओं में बहुमूल्य मानव जीवन के नुकसान को कम करने में मददगार साबित होंगे। डीजीपी मनोज यादव के दूरदर्शी दृष्टिकोण के फलस्वरुप इस तरह की अनूठी पहल से प्रदेश में विशेषतौर पर इस राजमार्ग पर सड़क दुर्घटनाओं को और कम करने में मदद मिलेगी।

विर्क ने कहा कि राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत हरियाणा पुलिस ने इस साल जनवरी माह में राज्य भर में सड़क और यातायात सुरक्षा की आवश्यकता पर बल देते हुए विशेष जागरूकता अभियान, कार्यशाला और सेमिनार सहित कई पहल की हैं। सप्ताह भर चले इस कार्यक्रम में राज्य पुलिस ने यातायात स्वयंसेवकों के साथ मिलकर नागरिकों को सड़क सुरक्षा व यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया।

सड़क सुरक्षा को पैदल यात्रियों सहित अन्य के लिए एक महत्वपूर्ण विषय बताते हुए विर्क ने कहा कि इस दौरान पुलिस कर्मियों ने सड़क सुरक्षा को लेकर संदेश देते हुए नागरिकों से सड़क पर दुर्घटनाओं को कम करने के लिए अपना योगदान देने का अनुरोध किया जो कि संपूर्ण राष्ट्र के लिए एक चिंता का विषय है।

यह भी पढ़ें: भीषण हादसे में 11 लोगों को मिली दर्दनाक मौत, 3 घायल

---PTC News---

Related Post