अब रोडवेज की बसें भी हुई GPS से लैस, चालकों पर कसी जा सकेगी नकेल

By  Arvind Kumar December 3rd 2019 03:28 PM

जींद। (अमरजीत खटकड़) अब हरियाणा रोडवेज की बसें भी जीपीएस सुविधा से लैस हो गई हैं। इसके साथ ही अब चालक एंव परिचालक अपनी ईच्छा अनुसार किसी निजी होटलों एंव ढाबों पर इनका ठहराव नहीं कर पाएंगे। अब रोडवेज के डिपो से ही इन पर नजर रखी जा सकेगी। इससे यह भी पता चलेगा कि चालक ने सीट बैल्ट लगा रखी है अथवा वह वाहन चलाते समय मोबाइल का उपयोग तो नहीं कर रहा और इसके साथ यात्रियों को निर्धारित स्थान पर उन्हें उतार रहा है अथवा नहीं।

Haryana Roadways 2 अब रोडवेज की बसें भी हुई GPS से लैस, चालकों पर कसी जा सकेगी नकेल

इस बारे आज जींद रोडवेज के महाप्रबधंक बिजेंद्र सिंह हुड्डा ने पत्रकारों से अपने कार्यालय में बातचीत करते हुए बताया कि यात्रियों की सुविधा के लिए हरियाणा राज्य परिवहन बहुत ही गंभीर है। इसलिए प्रारंभिक तौर पर लंबे रूटों पर चलने वाली बसों को जीपीएस से जोड़ा गया है। क्योंकि अक्सर यात्रियों की अनेक बार शिकायत रहती थी कि चालक ने बस को निजी होटल पर अथवा ढाबे पर ठहराव करवा दिया। जिस कारण वे अपने गतंव्य स्थान पर सही समय पर नही पहुंच पाए और उन्हे इसका नुकसान उठाना पड़ा।

यह भी पढ़ें : सरकारी अस्पताल में डीसी का औचक निरीक्षण, खामियां देखकर भड़के

---PTC NEWS---

Related Post