मौसम ने बदली करवट, दो दिन होगी बारिश और बर्फबारी

By  Arvind Kumar November 26th 2019 04:16 PM

शिमला। पहाड़ों पर दो दिन मुश्किल भरे रहने वाले हैं। प्रदेश में दो दिन तक बारिश और बर्फबारी होने वाली है। मौसम विभाग ने बुधवार को प्रदेश के निचले इलाकों में बारिश और ऊपरी क्षेत्रो में बर्फबारी की संभावना जताई है। आज भी सुबह से आसमान में बादल छाए हुए जिससे तापमान में भारी गिरवाट दर्ज की गई है। बादल छाने से ठंड में भी काफी इजाफा हो गया है।

शिमला में तापमान 6 डिग्री तक पहुच गया है जबकि आने वाले दिनों में तापमान में और गिरवाट दर्ज की जा सकती है। प्रदेश में लाहुल स्पीति में तापमान माइनस में चल रहा है।

Rain (1) मौसम ने बदली करवट, दो दिन होगी बारिश और बर्फबारी

मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने कहा कि दो दिन तक मौसम खराब बना रहेगा। इस दौरान निचले इलाकों में बारिश जबकि कुल्लू लाहुल स्पीति किन्नौर और चंबा के ऊपरी क्षेत्रो में बर्फबारी हो सकती है। उन्होंने कहा कि मौसम खराब होने से तापमान में दो से तीन डिग्री तक गिरवाट आई है जिससे ठंड में भी इजाफा हुआ है। प्रदेश में 28 नवम्बर के बाद मौसम साफ होगा।

यह भी पढ़ें : हनीमून पर आया था युवक, रोमांच की उड़ान ने छीन ली जिंदगी

---PTC NEWS---

Related Post