"रब दी रसोई", यहां 5 रुपये में मिल रहा भरपेट खाना

By  Arvind Kumar November 30th 2019 10:08 AM

फरीदाबाद। (सुधीर शर्मा) फरीदाबाद सेक्टर 29 हुडा मार्केट में आरडब्ल्यूए ने समाजहित के लिये "रब दी रसोई" शुरू की है। जहां इस दौर की बढ़ती महंगाई में भी 5 रुपये में अच्छी गुणवत्ता वाला भरपेट खाना गरीब व बेसहारा लोगों को खिलाया जा रहा है। व्यक्ति की प्लेट के खाने की लागत करीब 30 रुपये की पड़ रही है जिसका खर्च आरडब्ल्यूए खुद उठा रही है।

Food 2 "रब दी रसोई", यहां 5 रुपये में मिल रहा भरपेट खाना

खाना खा रहे लोगों की माने तो उन्होंने 5 रुपये में भरपेट खाना खाया है जो कि स्वादिष्ट व अच्छी गुणवत्ता का है। इतनी महंगाई में 5 रुपये में भरपेट खाना मिलना संभव नहीं है। मगर सेक्टर 29 आरडब्ल्यूए के पदाधिकारी समाजहित में ये काम कर रहे हैं जो कि प्रशंसनीय है।

यह भी पढ़ेंगर्लफ्रेंड को घुमाने के लिए चाकू की नोट पर लूटी कार, गिरफ्तार

वहीं आरडब्ल्यूए के पदाधिकारियों की माने तो उन्होंने आज से ही "रब दी रसोई" शुरू की है जिसमें वह 5 रुपये में लोगों को भरपेट खाना दे रहे हैं। फिलहाल उन्होंने राजमा चावल से शुरूआत की है और आगे लोगों का सहयोग मिलेगा तो वह रोटी सब्जी और मिठाई भी रखेंगे।

---PTC NEWS---

Related Post