कोरोना वायरस के मामलों में अब तक की सबसे बड़ी बढ़त

By  Arvind Kumar May 23rd 2020 12:48 PM -- Updated: May 23rd 2020 12:49 PM

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस लगातार नए रिकॉर्ड बनाता जा रहा है। इससे संक्रमित होने वालों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। अब देश में कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 1,25,101 है, इसमें 69,597 सक्रिय मामले और 3,720 मौतें शामिल हैं।

Highest ever spike of 6654 COVID19 cases in the last 24 hoursस्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटों में भारत में कोरोना वायरस के मामलों में 6,654 मामलों की अब तक सबसे बड़ी बढ़त हुई और 137 मौतें हुईं।

हालांकि राहत की बात यह है कि देश में 50 हजार से अधिक लोग इस संक्रमण से ठीक भी हुए हैं। कोरोना वायरस के संक्रमण से ठीक होने वालों का आंकड़ा भी लगातार बढ़ता जा रहा है। लॉकडाउन में ढील और राज्यों द्वारा अपने नागरिकों को वापस लाने के बाद इन मामलों में उछाल देखने को मिला है।

---PTC NEWS---

Related Post