बाहरी राज्यों से आने वाली हर गाड़ी की होगी जांच, मौके पर लगेगी कोरोना वैक्सीन

By  Vinod Kumar November 23rd 2021 11:31 AM

शिमला: हिमाचल प्रदेश स्वास्थ्य विभाग(Himachal Pradesh Health Department) ने कोरोना वैक्सीनेशन (corona vaccination) के लिए नया लक्ष्य सेट किया है। स्वास्थ्य विभाग 9 दिन में 9 लाख लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज़ लगाएगा। आज से लेकर 30 नवंबर तक विभाग रोजाना एक लाख लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज लगाएगा।

लक्ष्य तक पहुंचने के लिए विभाग ने अपनी योजना भी तैयार कर ली है। इस योजना के तहत विभाग प्रदेश के सभी बॉर्डर एरिया पर वैक्सीनेशन सेंटर खोलेगा और वहां पर बाहरी राज्यों से आने वाली गाड़ियों की चेकिंग की जाएगी, जिस भी व्यक्ति को कोरोना की पहली और दूसरी डोज नहीं लगी होगी उसकी मौके पर ही वैक्सीनेशन की जाएगी।

इसके अलावा विभाग ने डोर टू डोर अभियान के तहत भी वैक्सीनेशन की योजना बनाई है। इस दौरान विभाग आशा कार्यकर्ताओं की मदद से ऐसे लोगों की पहचान करेगा जिन्हे कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज नहीं लगी है। इसके लिए विभाग विभाग डिपो संचालकों की भी मदद लेगा। यहां राशन लेने के लिए आने वाले व्यक्ति से वैक्सीनेशन की दोनों डोज का सर्टिफिकेट लेगा, जो भी व्यक्ति वैक्सीनेशन से छूटा होगा उसकी जानकारी स्वास्थ्य विभाग को दी जाएगी।

प्रदेश में इस समय 46 लाख 2 हजार 79 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज लगाई जा चुकी है। करीब 9 लाख लोगों को दूसरी डोज लगना बाकी है। इसके लिए विभाग के पास अब महज 9 दिन शेष बचे हैं। इसे पूरा करने के लिए विभाग ने अपना वैक्सीनेशन ड्राइव तेज कर दिया है। ताकि 30 नवंबर तक 100 प्रतिशत लोगों को वैक्सीन लगाई जा सके। आने वाले दिनों में विभाग प्रदेश के मंड़ी जिला में एक कार्यक्रम भी आयोजित करेगा। कार्यक्रम में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडवीय और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष जेपी नड्डा को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है।

Related Post