यमुनानगर में 11 स्क्रीनिंग प्लांटों को किया गया सील, खनन और प्रदूषण नियंत्रण विभाग की नियम उल्लंघना पर बड़ी कार्रवाई !

इन प्लांटों पर अवैध रूप से कच्चे माल का भंडारण और नियमों की अनदेखी का आरोप है। नोटिस के बावजूद जवाब न देने पर यह कार्रवाई की गई है

By  Baishali November 21st 2024 11:50 AM

यमुनानगर: खनन और प्रदूषण नियंत्रण विभाग ने संयुक्त रूप से बड़ी कार्रवाई करते हुए 11 स्क्रीनिंग प्लांटों को सील कर दिया है। इन प्लांटों पर अवैध रूप से कच्चे माल का भंडारण और नियमों की अनदेखी का आरोप है। नोटिस के बावजूद जवाब न देने पर यह कार्रवाई की गई है.  इन प्लांट्स पर आरोप है कि ये अवैध तरीके से कच्चे माल को स्टोर कर नियमों की धज्जियां उड़ा रहे थे. खनन विभाग ने पहले नोटिस जारी किए थे, लेकिन जवाब न मिलने पर यह सख्त कदम उठाया गया। 

 

खनन विभाग द्वारा मिली जानकारी के आधार पर पॉल्यूशन विभाग ने कार्रवाई करते हुए यह कदम उठाया। अधिकारियों का कहना है कि पर्यावरण नियमों की अनदेखी किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। पॉल्यूशन विभाग आरओ वीरेंद्र पूनिया ने बताया कि खनन विभाग से जानकारी मिली थी कि 11 स्क्रीनिंग प्लांट कच्चे माल को अवैध रूप से स्टोर कर रहे हैं। इन प्लांटों को नोटिस जारी किए गए थे, लेकिन जवाब न मिलने पर आज इन्हें सील कर दिया गया।

 

 

गौरतलब है कि लगातार इनके खिलाफ पर्यावरण नियमों का उल्लंघन करने की शिकायतें मिल रही थीं. नोटिस जारी किए जाने के बावजूद इन प्लांट्स प्रबंधन की ओर से कोई जवाब नहीं दिया गया था. जिसे देखते हुए खनन और प्रदूषण नियंत्रण विभाग ने सख्ती अपनाते हुए कार्रवाई की.

Related Post