चंडीगढ़: मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कृषि व किसान कल्याण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वो मोरनी जैसे पहाड़ी इलाकों में किसानों के सामने फसल उत्पादन में आ रही है दिक्कतों को दूर करें और किसानों से फीडबैक लेकर उनकी समस्याओं की पहचान करते हुए प्राथमिकता के आधार पर उनका समाधान सुनिश्चित करें
सीएम नायब सैनी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड को, किसानों की बागवानी फसलों को मंडियों तक पहुंचाने का इंत़ज़ाम करें और मोरनी जैसे इलाकों में छोटे-छोटे संग्रहम केंद्र स्थापित कैसे किए जाएं उसकी संभावना पर भी काम करें.
मुख्यमंत्री में अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए वित्त वर्ष 2025-26 की बजट घोषणा के मद्देनज़र कृषि विभाग, बागवानी, वीटा, हरियाणा कृषि विपणन बोर्ड, हरियाणा वेयर हाउस कॉरपोरेशन और पशुपालन व डेयरी विभाग की बजट घोषणा की प्रगति पर विचार किया