पंचकूला निवासी विकास बंसल के घर ईडी की रेड, पूर्व सहायक निदेशक (ED) के खिलाफ की थी शिकायत !
ईडी के पूर्व असिस्टेंट डायरेक्टर विशालदीप पर हिमाचल प्रदेश स्कॉलरशिप घोटाले में शामिल एजुकेशनल इंस्टीट्यूट्स से रिश्वत मांगने का आरोप विशाल ने लगाया था. जिसके बाद पंचकूला पुलिस ने विकास बंसल की शिकायत पर ईडी के पूर्व असिस्टेंट डायरेक्टर विशालदीप के खिलाफ मामला दर्ज किया था
Baishali
January 30th 2025 12:08 PM
ब्यूरो: पंचकूला निवासी विकास बंसल के घर ईडी की रेड हुई है. सेक्टर 16 निवासी विकास बंसल के आवास पर फिलहाल ईडी की रेड जारी है. विकास बंसल ने कुछ समय पहले ईडी के पूर्व असिस्टेंट डायरेक्टर विशालदीप के खिलाफ रिश्वत मांगने का आरोप लगाते हुए शिकायत की थी.

दरअसल ईडी के पूर्व असिस्टेंट डायरेक्टर विशालदीप पर हिमाचल प्रदेश स्कॉलरशिप घोटाले में शामिल एजुकेशनल इंस्टीट्यूट्स से रिश्वत मांगने का आरोप विशाल ने लगाया था. जिसके बाद पंचकूला पुलिस ने विकास बंसल की शिकायत पर ईडी के पूर्व असिस्टेंट डायरेक्टर विशालदीप के खिलाफ मामला दर्ज किया था।

पंचकूला सेक्टर 16 निवासी विकास बंसल ने बीती 9 जनवरी को सेक्टर-14 थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि उसके भाई रजनीश बंसल की शिकायत पर विशालदीप के खिलाफ सीबीआई ने पीसी एक्ट के तहत केस दर्ज किया था।
इस मामले में आरोपी विशालदीप के भाई विकास दीप से 1.25 करोड़ की वसूली भी की जा चुकी है। शिकायतकर्ता ने बताया कि बीती 3 जनवरी की शाम 4 बजे उसके भतीजे मन्नत के पास रोहित गुर्जर नामक व्यक्ति ने कॉल की और खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य बताया था। उसने मन्नत से कहा कि तुम व तुम्हारे परिवार के लोग जो कर रहे हैं, वह अच्छा नहीं है। कॉलर रोहित गुर्जर ने ईडी के पूर्व असिस्टेंट डायरेक्टर विशालदीप के खिलाफ की गई शिकायत वापस लेने को कहा और ऐसा नहीं करने पर उसने जान से मारने की धमकी दी थी। साथ ही 50 लाख रुपये फिरौती भी मांगी थी।

गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश में वर्ष 2012-17 के दौरान 181 करोड़ का स्कॉलरशिप घोटाला हुआ था। इसमें सीबीआई जांच के बाद 2019 में हिमाचल के 29 एजुकेशनल इंस्टीट्यूट के खिलाफ केस दर्ज किया गया था। इसके अलावा मामले में ईडी ने भी अलग से केस दर्ज किया था। तब इस मामले की जांच ईडी के असिस्टेंट डायरेक्टर विशालदीप द्वारा की जा रही थी और विशालदीप पर ढाई करोड़ रुपये रिश्वत मांगने का आरोप लगा था। इसके बाद चंडीगढ़ की सीबीआई टीम ने केस दर्ज कर विशालदीप, उसके भाई और चचेरे भाई को गिरफ्तार किया था।