आज से कतर में शुरू होगा फुटबाल का महाकुंभ FIFA CUP, अंतिम स्थान पर रहने वाली टीम पर भी करोड़ों की बारिश

By  Vinod Kumar November 20th 2022 12:25 PM

football world cup: कतर में आज से फीफा कप ( FIFA CUP) शुरू हो रहा है। ये टूर्नामेंट 29 दिनों तक चलेगा।  इस कप का इंतजार दुनिया के करोड़ों फैंस चार साल तक करते हैं। इस टूर्नामेंट में विश्व के कई दिग्गज खिलाड़ी अपना जलवा दिखाएंगे। लियोनल मेसी और कप्तान क्रिस्टियानों रोनाल्डो पर सबकी नजरें रहेंगी। दोनों फुटबाल जगत की दुनिया के दिग्गज खिलाड़ी है।

इस बार इसकी मेजबानी कतर कर रहा है। भारतीय समय अनुसार शाम 7.30 बजे ओपनिंग सेरेमनी की शुरुआत होगी। निकी मिनाज़ मालुमा, मरियम फेरेस यहां पर इस वर्ल्ड कप का थीम सॉन्ग परफॉर्म करेंगे। कोरियन बैंड बीटीएस भी इसमे परफॉर्म करेगा। ओपनिंग सेरेमनी के बाद टूर्नामेंट का पहला मैच कतर और इक्वाडोर के बीच होगा। 

कुल 32 टीमें भाग लेंगी। इस दौरान 64 मैच खेले जाएंगे। सभी टीमों को आठ ग्रुप्स में बांटा गया है। पूरे विश्व में फुटबॉल प्रशंसक हैं। इसलिए ये खेल सबसे ज्यादा लोकप्रिय है। खेलों की दुनिया में फीफा कप की गिनती सबसे बड़े टूर्नामेंट के तौर पर की जाती है। कई टीमें इस कप के लिए क्वालीफाई भी नहीं कर पाती हैं। 

फीफा विश्व कप जीतने वाली टीम को 344 करोड़ रुपए इनाम के तौर पर मिलेंगे। रनर-अप टीम को 245 करोड़ और तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम को 219 करोड़, जबकि चौथे नंबर पर रहने वाली टीम को 202 करोड़ रुपए मिलेंगे। अंतिम स्थान पर रहने वाली टीम को भी 72 करोड़ रुपये मिलेंगे।


Related Post